मिल रहा जनसमर्थन, प्रतिद्वंद्वियों पर पड़ रही भारी
देवीसिंह जादौन पोहरी। पोहरी में पहली बार नगर परिषद का चुनाव होने जा रहे हैं। ऐसे में यहां पर नगर परिषद का चुनाव काफी दिलचस्प है, सभी की आंखें इसी पर टिकीं हुई हैं। वार्ड क्रमांक 08 से भाजपा ने श्रीमती उर्मिला देखमुख उर्फ चाची को अपने प्रत्याशी के रूप में पार्षद पद हेतु चुनाव मैदान में उतारा है। योग्य, अनुभवी, ईमानदार, सेवाभावी, लगनशील वाली छवि को भुनाने में चाची भी कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं। वह वार्ड में प्रत्येक व्यक्ति के घर सबका साथ, सबका विकास के वादे के साथ पहुंच रही हैं और आशीर्वाद मिलने पर उसे पूरा करने का भी भरोसा दिला रही हैं। चाची क्षेत्र में काफी लंबे समय से सक्रिय हैं यही वजह है वार्ड में उन्हें अपार जनसमर्थन भी मिल रहा है। वहीं इस वार्ड में अन्य प्रत्याथियों की बात करें तो कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी के रूप में रोशनी को मैदान में उतारा है, वहीं पिंकी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में डटी हुई हैं। कमल के फूल चुनाव चिह्न के आधार पर चाची को वार्ड में जनता से जनसमर्थन मिल रहा है और वह लगातार वार्ड क्रं. 8 के विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क कर रही हैं। चाची ने लोगों को आश्वस्त किया है कि उन्होंने काम किया है, काम करेंगी और जन-जन का सम्मान करेंगी। वह क्षेत्र के लोगों की समस्याओं और उनके सुख-दु:ख में सदैव अग्रणीय रहकर कार्य करेंगी।
