प्रत्याशियों ने जन संकल्प पत्र पर किये हस्ताक्षर
पोहरी - पंचायत चुनाव में उतरे प्रत्याशियों से संवैधानिक मूल्यों और ग्राम विकास के लिए काम किये जाने को लेकर जन संकल्प पत्र पर हस्ताक्षर कराए गए। संस्था विकास संवाद से जुड़े युवा, महिला व बाल समूह सदस्यों द्वारा चुनाव प्रचार के दौरान गांव आने वाले प्रत्याशियों से एक संकल्प पत्र में हस्ताक्षर लेकर उन्हें लोकतंत्र को मजबूत बनाने का संकल्प दिलाया जा रहा है।
यह हैं 7 संकल्प -.
संस्था के जिला समन्वयक अजय यादव बताते हैं कि पोहरी ब्लॉक के जाखनोद आमई सोनीपुरा माधोपुर ग्वालिपुरा मचाखुर्द जटवारा बटकाखेड़ी नोहनेटा खुर्द मेहरा रामपुरा डांगबर्वे पटपरी टपरपुरा मडखेड़ा मे मतदाताओं के बीच चलाये जा रहे जागरूकता अभियान के तहत सभी प्रत्याशियों से बच्चों और महिलाओं की बेहतरी के लिए काम करने का संकल्प कराया जा रहा है । 7 संकल्प वाले इस पत्र में संवैधानिक मूल्यों को ध्यान में रखकर काम करने , जाति-धर्म का भेदभाव न करते हुए सभी जरूरतमंदों को सरकार की योजनाओं से जोड़ने, स्थानीय स्तर पर रोजगार व आजीविका सम्बन्धी प्रशिक्षण उपब्ध कराने, कुपोषण को गांव से खत्म करने और सभी जरूरतमंद परिवारों तक खाद्यान्न सुरक्षा दिलाने, युवाओं व किशोरों के लिए खेलकूद से जुड़ी व्यवस्थाओं को बनाने, गांव में पर्यावरण,जल संरक्षण व जैव विविधताको बचाने के लिए विशेष प्रयास करने आदि संकल्प दिलाकर उनके सहमति स्वरूप हस्ताक्षर कराए जा रहे हैं।
