पोहरी -: पोहरी में गश्त प्राणली पर लोगो ने सवालिया निशान खड़े कर दिए और करे भी न क्यो जब मेन रोड की दुकानों के ही ताले तोड़कर चोर आसानी से चोरी कर ले जाते है और पुलिस सोती रह जाती है पोहरी में चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि उनको पुलिस का भी कोई भह नही है आप इसका अंदाजा मेन मार्किट में परचूने की दुकान से चोरी हो जाने से लगा सकते है आपको बता दे कि पोहरी में लगभग दर्जनों चोरियां महज चार पांच माह में हो गई है ओर चोर आज भी पुलिस की गिरफ्त से बहार है चोरों के आगे पुलिस नदमस्तक सी दिखाई दे रही है जिससे चोरों के हौसले बुलंद दिखाई दे रहे है आपको बता दे कि चोरियों का सिलसिला अभी भी थमा नही है आज रात्री चोरों ने फिर से आमद दे दी और एक ही रात्रि में दो ताले चटका दिए आपको बता दे कि किले के अंदर मोतीलाल घासीराम किराने की दुकान का ताला चटकाया ही था की वहा रह रहे लोग जाग गए ओर उन्होंने देखा कि चोर चोरी करने की फिराख में है सौर सराबा देख चोर बह से भाग गए समय पर दुकान मालिक के परिवार बालो के जगने से चोर चोरी करने में सफल नही हुए बहि कुशबाह किराना दुकान का ताला चटकाया जहाँ से पांच हजार की नगदी ले उड़े
