पोहरी मे वार्डों में दावेदार दिखाने लगे सक्रियता,वार्ड 5 से कांग्रेस प्रवक्ता क़ी पत्नी होंगी संभावित प्रत्याशी

योगेंद्र जैन  पोहरी -पोहरी मे पहली बार नगर पंचायत  के चुनाव  होने जा रहे है इन चुनावों  को लेकर भाजपा  कांग्रेस दोनों तैयार है. अभी से दोनों दलों के प्रत्याशी अपनी अपनी दावेदारी पेश करने लगे है।
एक ओर जहां भाजपा-कांग्रेस जैसे प्रमुख दलों के कार्यकर्ता अपने आपको मानकर प्रत्याशी घोषित कर रहे है तो वहीं दूसरी ओर राजनीतिक परिवार और राजनीतिक संबंधों के चलते भी कई दावेदार अब चुनावी ताल ठोंक रहे है। इन्हीं में शामिल है शहर के प्रमुख वार्ड क्रं.5 प. गोपाल कृष्ण से कांग्रेसी नेता विधान सभा  प्रवक्ता संजीव  शर्मा ( बंटी भैया ) क़ी  धर्म पत्नी  श्रीमती कृष्णलता संजीव  शर्मा कांग्रेस से प्रमुख दावेदार के रूप में उभरकर सामने आई है।  सरल, सहज और मृदुभाषी व्यवहार के साथ वार्ड क्रं.5 के स्थानीय लोगों से  के नजदीकि संबंध और यहां के लोगों की मांग पर और पूर्ण रूप से एक सामान्य जनप्रतिनिधि के नाते यहां नगर मे विकास होगा 
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.