चुनाव को लेकर एसडीएम नाडिया ने किया सीमावर्ती गांवों का निरीक्षण,राजस्थान के अधिकारी एवं कर्मचारीयो के साथ ली बैठक

पोहरी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां को लेकर अब बैठक कर शांति पूर्वक मतदान करने के लिए एसडीएम राजन वी नड़िया  ने  छर्च  थाना  मे राजस्थान के पुलिस अधिकारियो के साथ बैठक की इसी दौरान सीमावर्ती जिले से लगे तहसील करहाल  के भी कर्मचारी  एवं अधिकारी  मौजूद थे. पोहरी विधानसभा की कई पंचायत  राजस्थान सीमा से लगाई  हुई है चुनाव शांति  तरीके से सपन्न  के लिए  दोनों राज्यों के अधिकारी  एवं कर्मचारियों के बीच  सामंजस्य हो इस लिए बैठक मे विभिन्न बिन्दुओ ओर एसडीएम नड़िया  ने अधिकारियों से चर्चा क़ी. 
पंचायत चुनाव को ध्यान में रखते हुए अनुविभागीय अधिकारी पोहरी राजन भी नाडिया द्वारा पोहरी के राजस्थान की सीमा से लगे छर्च, आदि गांव का  निर्भय होकर स्वतंत्रता से मतदान कराने के लिये निरीक्षण किया। एसडीएम श्री नाडिया ने कई गाँवों के ग्रामीणों से बात की और उन्हें पूरी सुरक्षा का भरोसा दिलाया। इस दौरान तमाम ग्रामीणों से बात कर उन्हें ज्यादा से ज्यादा मतदान करने व कराने के लिए प्रेरित किया, पूर्ण सुरक्षा का भरोसा दिलाया। साथ ही क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति की जानकारी भी ली। ग्रामीणों के साथ बैठक कर पंचायत चुनाव में शांतिपूर्ण मतदान कराने की रणनीति पर चर्चा की। एसडीएम ने कहा कि पुलिस की निगाह छोटे-बड़े सभी अपराधियों पर है। चुनाव में किसी प्रकार का आपराधिक दखल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसी दौरान एसडीएम राजन  वी नड़िया  के साथ बैठक  मे एसडीओपी श्री मुमताज़, तहसीलदार श्री मति प्रेमलता पाल, पोहरी थाना  प्रभारी जितेन्द्र चदौलिया, छर्च थाना प्रभारी  यादव,थाना  प्रभारी  सेसईपुरा,राजस्थान के कस्वाथाना प्रभारी, देबरी राजस्थाना थाना  प्रभारी  भी मौजूद रहे
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.