घर-घर वार्डवासियों से मिल रहीं राजकुमारी, महिलाओं का मिल रहा साथ

वार्ड 10 में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मजबूती से उभरी
पोहरी। पोहरी नगर परिषद की वार्ड 10 से श्रीमती राजकुमारी शैलेन्द्र धाकड़ निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मजबूती से उभरकर सामने आ रही हैं। जनसंपर्क के दौरान जिस प्रकार से उन्हें समर्थन मिल रहा है, उससे लगता है कि वह भाजपा, कांग्रेस के प्रत्याशियों से सीधे मुकाबले में हैं। अब मतदान की तिथि के चंद दिन ही शेष हैं ऐसे में राजकुमारी और उनके समर्थकों ने जनसंपर्क को अधिक रफ्तार दी है और वह घर-घर पहुंचकर परिवार के एक-एक सदस्य से मिलकर आशीर्वाद मांग रहे हैं। इस दौरान राजकुमारी को महिलाओं का विशेष आशीर्वाद मिल रहा है, वह बड़ी बहनों और माताओं का पैर छूकर आशीर्वाद ले रही हैं जिससे महिलाएं उन्हें न केवल वोट देने का बल्कि जीतने का आशीर्वाद भी दे रही हैं। अमन पब्लिक स्कूल की संचालिका राजकुमारी का कहना है कि अगर उन्हें जनता ने आशीर्वाद दिया तो वह निश्चित रूप से वार्ड की दशा और दिशा दोनों को ही बदलने का काम करेंगी और जनसेवा और विकास के लिए ही उनका जीवन समर्पित है।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.