वार्ड 6 में भाजपा-कांग्रेस की हालत नाजुक, निर्दलीय प्रत्याशी 'रामश्री' बनी बजह

पोहरी। नगर परिषद बनने के बाद पोहरी में पहली बार चुनाव होने जा रहे हैं। जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आती जा रही है वैसे वैसे कई वार्डों में प्रमुख दल भाजपा कांग्रेस के प्रत्याशियों की हालत पतली हो रही है। इसी तरह का नजारा कुछ वार्ड क्रमांक 6 में देखने को मिल रहा है जहां से भाजपा और कांग्रेस द्वारा जिन प्रत्याशियों पर दांव खेला गया है वह जमीनी पकड़ से दूर होते जा रहे हैं।
 इसकी मुख्य वजह है वार्ड में निर्दलीय प्रत्याशियों की धूम। निर्दलीय प्रत्याशियों में सबसे अधिक रामश्री जाटव पत्नी बंटी जाटव जिनका चुनाव चिन्ह बरगद का पेड़ है, के द्वारा दोनों ही दल के प्रत्याशियों को कड़ी टक्कर दी जा रही है। जनसंपर्क के दौरान रामश्री को एक बड़ा जनाधार मिल रहा है, साथ ही जिस प्रकार से वार्ड वासी रामश्री को आशीर्वाद दे रहे हैं उससे अवश्य ही अन्य प्रत्याशियों के रोंगटे खड़े हो रहे हैं। रामश्री के साथ वार्ड के हर वर्ग के लोग कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं और उन्हें भरोसा भी दिला रहे हैं कि हम आप आपके साथ खड़े हैं। रामश्री जिस प्रकार से लोगों से जिस सहज और सरल भाव से जनसंपर्क कर रही हैं। वह वार्ड वासियों को प्रभावित कर रहा है। रामश्री द्वारा लोगों से अपील की जा रही है कि वह वार्ड के विकास और उन्नति के लिए कृत संकल्पित हैं और वार्ड वासियों के सुख दुख में हमेशा साथ खड़ी रहेगी। अगर आपके द्वारा आशीर्वाद मिला तो हुए निश्चित रूप से वार्ड की तस्वीर बदल देंगी इसलिए आप सभी बरगद के चुनाव चिन्ह पर अपना वोट रूपी आशीर्वाद प्रदान करें।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.