अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सीएमओ ने घर-घर जाकर सुनी वार्डवासियों की समस्याएं
पोहरी। पहली बार पोहरी में नगर परिषद का गठन होने के बाद पूरी नगर परिषद के समक्ष आपके सेवक सुरेश राठखेड़ा जी ने मंशा जाहिर की थी कि पहली बार नगर परिषद बनी पोहरी अपने विकास कार्यों के बलबूते पर प्रदेश में अव्वल दर्जा हासिल करे। इसी मंशा को पूरा करने के लिए नगर परिषद की अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सीएमओ साहब सहित पूरी नगर परिषद की टीम वार्ड क्रमांक 07 में पहुंची है, उक्त उद्गार युवा भाजपा नेता एवं राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा के सुपुत्र जीतू राठखेड़ा ने नगर परिषद पोहरी की प्रत्येक वार्ड में घर-घर जाकर समस्याएं सुनने के कार्यक्रम में व्यक्त किए। इस दौरान उनके साथ अध्यक्ष श्रीमती रश्मि नेपाल धाकड़, उपाध्यक्ष श्रीमती कृष्णलता संजीव शर्मा, वार्ड 7 की पार्षद श्री मति तराना पप्पन खान , सीएमओ तेजसिंह यादव सहित अन्य पार्षद व नगर परिषद का अमला मौजूद रहा। इस दौरान वार्ड में घर-घर जाकर नागरिकों की समस्याओं को सुना और समझा। जिन समस्याओं का मौके पर निराकरण किया जा सकता था उनका तत्काल निराकरण किया गया, वहीं लंबी समस्याएं जैसे नाली निर्माण, सीसी सड़क आदि की मांग को परिषद के समक्ष रखकर निराकरण करने की बात कही गई। राज्यमंत्री राठखेड़ा के निर्देश के बाद नगर परिषद पोहरी द्वारा शुरू की गई इस अनूठी पहल से न केवल वार्ड क्रमांक 07 के वाशिंदे, बल्कि पूरी नगर परिषद के निवासियों में उत्साह देखने को मिला। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि अब नगर परिषद बनने के बाद उन्हेें मूलभूत सुविधाएं आसानी से मिल सकेंगी।
वार्ड का फिर से नंबर आएगा तब हो जाएगा समस्याओं का समाधान-
वार्ड भ्रमण के दौरान युवा भाजपा नेता जीतू राठखेड़ा ने बताया कि प्रत्येक वार्ड में समस्याएं सुनने के बाद उसका दोबारा नंबर तीन महीने बाद आएगा तब तक नगर परिषद द्वारा उनकी समस्याओं का निराकरण कर दिया जाएगा। आपके सेवक सुरेश राठखेड़ा की मंशानुसार इस अतुलनीय पहल को फलीभूत करने का माननीय सीएमओ साहब, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सभी पार्षदों ने संकल्प लिया और यही संकल्प लेकर हम हर घर, हर वार्ड में जा रहे हैं।
मंत्री जी के निर्देश पर समस्याओं को सुनने के लिए मंगलवार का दिन किया तय-नगर परिषद सीएमओ तेजसिंह यादव ने बताया कि स्थानीय विधायक एवं मप्र शासन में राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा जी ने निर्देश दिए थे कि एक दिन आप निश्चित करें और प्रत्येक वार्ड में घर-घर जाकर आप उनकी समस्याओं को सुनें और जिन समस्याओं का मौके पर निराकरण संभव हो तो उन्हें त्वरित निपटाएं और जो लंबी संख्याएं हैं उनका परिषद के समक्ष निराकरण कराएं। हमारी पूरी परिषद ने मंत्री जी को आश्वस्त किया था कि हम प्रत्येक मंगलवार को एक वार्ड का चुनाव करेंगे और घर-घर जाकर उनकी समस्याओं को सुनेंगे। जितना भी हो सकेगा हम समस्याओं का त्वरित निराकरण करेंगे और यदि समस्याओं नाली, सीसी रोड आदि की हैं तो परिषद में रखकर उनका निराकरण करने का प्रयास करेंगे। मंत्री जी के निर्देश के पालन में आज हम पोहरी नगर परिषद की वार्ड क्रमांक 07 किले के अंदर भ्रमण पर हैं और लोगों की समस्याएं जैसे राशन कार्ड की, पात्रता पर्ची की, संबल योजना की, कर्मकार मंडल की, नल की, लाइट की आदि को सुना और उनका शीघ्र निराकरण करने का प्रयास कर रहे हैं। वहीं लंबी समस्याएं सीसी रोड, नाली की आवश्यकता होगी वहां हमारी पूरी परिषद मिलकर निराकरण करने का प्रयास करेगी।
