आपके सेवक के संकल्प को पूरा करने बारिश के बीच भी घर-घर पहुंची नगर परिषद की टीम: जीतू राठखेड़ा

वार्ड 02 में घर-घर दस्तक देकर सुनीं वार्डवासियों की समस्याएं
पोहरी। बुधवार को सुबह से ही बारिश का दौर शुरू हो गया, लेकिन इस बारिश के बीच भी नगर परिषद बैराड़ की वार्ड क्रमांक 02 में वार्डवासियों का हालचाल जानने के लिए युवा भाजपा नेता एवं राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा के सुपुत्र जीतू राठखेड़ा ने नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती मालती लक्ष्मण सिंह रावत, उपाध्यक्ष श्रीमती सेवा तुलाराम यादव, वार्ड की पार्षद श्रीमती सुशीला रावत सहित सीएमओ जेएन पारा के साथ घर-घर दस्तक दी। इस अवसर पर जीतू राठखेड़ा ने कहा कि आपके सेवक सुरेश राठखेड़ा जी ने जो संकल्प लिया था कि आपके चुने हुए अध्यक्ष और उपाध्यक्ष नेतृत्व में समूची नगर परिषद बैराड़ में हर बुधवार को अपनों से अपना का हालचाल जानने के लिए खुद घर-घर दस्तक देगी और इसी संकल्प को पूरा करने के लिए आज बारिश के होने के बावजूद भी हमारे कदम नहीं रुके और दृढ़ संकल्प को निभाने की ओर अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के साथ-साथ सीएमओ और पार्षद अपनों का हाल चाल जानने के लिए अपनों के बीच पहुंचे हैं। इस दौरान वार्डवासियों से नगर के विकास के लिए उनके सुझाव लिए साथ ही उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनका जल्द से जल्द निराकरण किया जाएगा। जिन समस्याओं का मौके पर निराकरण किया जा सकता था उनका तत्काल निराकरण किया गया, वहीं लंबी समस्याएं जैसे नाली निर्माण, सीसी सड़क आदि की मांग को परिषद के समक्ष रखकर निराकरण करने की बात कही गई। नगर परिषद बैराड़ द्वारा लोकनिर्माण विभाग मप्र शासन के राज्यमंत्री एवं स्थानीय विधायक सुरेश राठखेड़ा के निर्देशानुसार बैराड़ नगर परिषद द्वारा आपकी नगर परिषद आपके द्वार कार्यक्रम प्रत्येक बुधवार को चलाया जा रहा है।  राज्यमंत्री राठखेड़ा के निर्देश के बाद नगर परिषद बैराड़ द्वारा शुरू की गई इस अनूठी पहल से नगरवासियों में उत्साह देखने को मिल रहा है। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि अब नगर परिषद बनने के बाद उन्हेें मूलभूत सुविधाएं आसानी से मिल सकेंगी।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.