अतिवृष्टि से किसानों को हुए नुकसान की भरपाई मप्र सरकार करेगी: राज्यमंत्री राठखेड़ा

राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा ने किया अतिवृष्टि से खराब हुई फसलों का निरीक्षण
पोहरी। पोहरी विधानसभा में हुई अतिवृष्टि से किसानों की खरीफ की फसलें खराब हो गई हैं। अतिवृष्टि के कारण किसानों को भारी नुकसान हुआ है जिसमें सबसे ज्यादा नुकसान सोयाबीन की फसल में है। मप्र शासन में राज्यमंत्री एवं पोहरी विधायक सुरेश राठखेड़ा प्रशासनिक टीम के साथ पोहरी विधानसभा के ग्राम जौराई, कैमई, सतनवाडा, देवगढ, गोंदरी आदि एक दर्जन से अधिक गाँव में पहुंचे। जहां उन्होंने तहसीलदार, पटवारी सहित भाजपा नेताओं के साथ मिलकर किसानों के खेतों पर पहुंचकर फसलों के नुकसान का जायजा लिया। इस दौरान राज्यमंत्री श्री राठखेड़ा ने कहा कि मेरे क्षेत्र में बहुत बारिश हुई है जिससे किसानों का भारी नुकसान हुआ है। मध्यप्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री के निर्देश पर हमने एक-एक खेत का सर्वे किया जितना किसानों का नुकसान हुआ है उसकी भरपाई मध्यप्रदेश की सरकार करेगी। मैं शासन से आग्रह करूंगा और मुझे पूर्ण विश्वास है कि मध्यप्रदेश सरकार हर किसान को मुआवजा देगी। किसानों की सरकार है किसानों के लिए कोई कमी हमारे पास नहीं है। सबको मुआवजा दिलवाएंगे। अतिवृष्टि से हुए नुकसान का जायजा लेकर अधिकारियों को समुचित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। श्री राठखेड़ा ने कहा कि किसानों को जल्द से जल्द सर्वे कर उचित मुआवजा दिलाया जाएगा ताकि किसानों को आर्थिक परेशानी का सामना ना करना पड़ेे। यहां बता दें कि शुरू में हुई अच्छी बारिश के बाद किसानों को उम्मीद थी कि इस वर्ष भी पिछले वर्ष की तरह बंपर आवक होगी, लेकिन बाद में हुए अधिक बारिश के कारण पूरे क्षेत्र में फसल खराब हो गई। जिससे चलते किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें साफ देखी जा सकती हैं।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.