राज्यमंत्री राठखेड़ा के निवास पर पहुंचे गृहमंत्री डॉ. मिश्रा, हुआ जोरदार स्वागत

पोहरी। गुरूवार को अपने अल्पप्रवास के दौरान गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा पोहरी पहुंचे। इस दौरान गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा के निज निवास पर पहुंचे, जहां राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा सहित भाजपा नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान गृहमंत्री डॉ. मिश्रा ने राज्यमंत्री श्री राठखेड़ा से शासन की जनहितैषी योजनाओं सहित पुलिस कार्यप्रणाली पर चर्चा की। इस दौरान राज्यमंत्री के पुत्र युवा भाजपा नेता जीतू राठखेड़ा सहित उनके पूरे परिवार ने गृहमंत्री का स्वागत किया। इसके बाद गृहमंत्री डॉ. मिश्रा पोहरी नगर परिषद में पहुंचे, जहां उन्होंने पौधारोपण करते हुए कहा कि मप्र शासन पर्यापरण संरक्षण के प्रति सजग और सक्रिय है। प्रत्येक नागरिक को एक साल में कम से कम एक पौधा लगाना चाहिए और उसकी देखभाल की जिम्मेदारी भी लेनी चाहिए। ऐसा करने से पौधे लगाने के साथ-साथ उनकी परवरिश भी की जा सकेगी। इसलिए आप भी अधिक से पेड़ लगाएं और उनका संरक्षण कर शासन की मंशा में अपनी महती भूमिका निभाएं। इस मौके पर राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा के अलावा नगर परिषद अध्यक्ष रश्मि नेपाल धाकड़, उपाध्यक्ष श्रीमती कृष्णलता संजीव शर्मा सहित अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। इसके अलावा नगर में जगह-जगह गृहमंत्री डॉ. मिश्रा का स्वागत किया। उनके आने से पूर्व ही राज्यमंत्री राठखेड़ा सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके स्वागत की पूरी तैयारियां कर ली थी। इस मोके पर कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी मे उपस्थित थे 
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.