एयरपोर्ट टर्मिनल के विस्तार कार्यक्रम के लिए राज्यमंत्री राठखेड़ा ने पीले चावल एवं आमंत्रण पत्र भेंट कर दिया न्यौता

हजारों समर्थको के साथ आज होंगे रवाना


पोहरी। ग्वालियर में रविवार को राजमाता विजयाराजे सिंधिया सिविल एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए देश के गृहमंत्री अमित शाह भूमिपूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे, वहीं अन्य अतिथियों में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर सहित प्रदेश के कई मंत्री और नेता मौजूद रहेंगे। गृहमंत्री की ग्वालियर यात्रा को ऐतिहासिक बनाने के लिए भाजपा उत्साह के साथ जुटी हुई है। मप्र शासन में राज्यमंत्री एवं पोहरी विधायक सुरेश राठखेड़ा भी तैयारियों में जुटे हुए हैं और कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं सहित जनता को मोटीवेट कर रहे हैं। शनिवार को राज्यमंत्री श्री राठखेड़ा कार्यकर्ताओं के साथ अपने क्षेत्र के बैराड़, पोहरी,नगर के गली-मोहल्लों में जाकर जनता को आमसभा में आने के लिए पीले चावल एवं आमंत्रण पत्र देकर आमंत्रित किया। श्री राठखेड़ा ने बताया कि राजमाता विजयाराजे सिंधिया सिविल एयरपोर्ट के विस्तारीकरण से पर्यटन एवं विकास व प्रगति के नए आयाम जुड़ेंगे और हमारे संभाग ग्वालियर को एक नई पहचान मिलेगी। देशभर में एयर कनेक्टिविटी बढ़ेगी। भाजपा विकास के लिए प्रतिबद्ध है इस योजना के साकार रूप लेने से यह बात साबित होगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की सकारात्मक सोच के कारण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में इस बड़ी योजना से अंचल में जनता लाभान्वित होगी। राज्यमंत्री श्री राठखेड़ा ने अपने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वह अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में शामिल हों।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.