अन्नकूट भंडारे में हुई सम्मलित
पोहरी- पोहरी नगर में कैबिनेट मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया का नगर आगमन हुआ जहा नगर में पार्षद राजकुमारी शेलेन्द्र धाकड़ के नेतृत्व में भव्य स्वागत सत्कार किया गया।
बता दे कि पोहरी कॉलेज परिसर में भाजपा जिला उपाध्यक्ष दिलीप मुदगल के द्वारा विशाल अन्नकूट भंडारे का आयोजन किया गया था जिसमे केबिनेट मंत्री श्रीमंत सिंधिया सम्मलित हुई। जहा मंच पर पुष्पहार पहनाकर श्रीमंत का स्वागत किया। बही श्रीमंत सिंधिया ने क्षेत्र बासियो को धन्यबाद ज्ञापित कर कहा कि पोहरी-बैराड़ क्षेत्र के लोगो से पुराना सम्वन्ध है हमेशा इस क्षेत्र मे लोगो ने मान-संम्मान दिया।
कार्यक्रम में राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ राठखेड़ा,पूर्ब विधायक एवं दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री प्रहलाद भारती,जिला अध्यक्ष राजू बाथम,भाजपा मंडल अध्यक्ष राजू बाथम,कार्य्रकम प्रभारी दिलीप मुदगल सहित डॉ हरिशंकर धाकड़ मौजूद रहे।