योगेंद्र जैन पोहरी । राज्य सरकार ने लगातार दूसरे दिन बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की है। सरकार द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का तबादला करते हुए उनकी नवीन पदस्थापना की है। इसी दौरान आईएएस अंकित अस्थाना को मुरैना कलेक्टर बनाया गया है, वह वर्तमान में भोपाल स्मार्ट सिटी सीईओ के रूप में कार्यरत थे। यहां बता दें कि आईएएस अंकित अस्थाना शिवपुरी जिले में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। वह बतौर एसडीएम के रूप में पोहरी एवं करैरा अनुविभाग में पदस्थ रहे। इस दौरान उन्होंने अपनी बेहतर प्रशासनिक सेवाओं से लोगों पर अपनी एक अमिट छाप छोड़ी थी। वह लोगों से आगे बढ़कर मिलते थे और उनकी समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण करने में विश्वास रखते थे। इसी कार्यशैली ने उनकी लोगों के बीच में एक मिलनसार और ईमानदार अधिकारी के रूप में पहचान बनी। पोहरी एसडीएम रहते हुए उन्होंने सरकारी स्कूलों में बेहतर शिक्षा की ओर ध्यान दिया और शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए काफी प्रयास किए। परिणामस्वरूप शिक्षा व्यवस्था में उनके कार्यगाल के दौरान काफी महत्वपूर्ण बदलाव देखे गए।
