-
मुरैना -मुरैना मे पदभार करने के बाद कलेक्टर अंकित अस्थाना ने जिले के समस्त जिलाधिकारियों को स्पष्ट रूप से कहा कि अधिकारी निष्पक्ष एवं ईमानदारी के साथ कार्य को प्राथमिकता दें किसी के दवाब में आकर कार्य न करें। उन्होंने कहा कि कोई अधिकारी किसी भी प्रकार की गलती करता है तो मैं बोलने में कम, लिखने में ज्यादा विश्वास करता हूं। ये निर्देश उन्होंने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मुरैना में समस्त जिलाधिकारियों की परिचयात्मक बैठक के दौरान दिये। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री नरोत्तम भार्गव, समस्त जिलाधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री अस्थाना ने कहा कि मैं उमरिया, उज्जैन जिलों में जिला सीईओ के पद पर रहा हूं। वही शिवपुरी जिले क़ी पोहरी तहसील एवं करैरा मे एसडीएम के पद पर अपनी सेवा दे चुके है इनमें कुछ अधिकारियों ने मेरे साथ काम किया होगा। वो अधिकारी मेरी वर्किंग जानते हैं मैं आज समस्त जिलाधिकारियों को कहना चाहता हूं कि अपने अपने विभागीय कार्य में निष्पक्ष रूप से कार्य करें किसी के दबाव में आकर कार्य न करें। कम्यूनिकेशन के साथ कार्य करें। आवश्यकता पड़ने पर मुझसे मार्गदर्शन भी ले सकते हैं। समस्या के कारण परफॉर्मेंस खराब नहीं होने दें। कलेक्टर ने कहा कि कृषि मेले में कुछ विभागों के अधिकारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहेगा जिसमें पूरी क्षमता व प्राथमिकता के साथ कार्य करें। काम में कम्यूनिटी बनी रहे।
कलेक्टर ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन की वजह से जिले का परफॉर्मेंस खराब नहीं होना चाहिये मैं मानता हूं कि कुछ शिकायतें ऐसी भी होती हैं जो अनावश्यक अधिकारियों के खिलाफ लगाई जाती हैं। उसके बारे में अधिकारियों से कहना चाहता हूं कि उन शिकायतों में से तथ्यात्मक, वास्तिवकता निकालकर लायें अन्यथा मिथ्यात्मक दोष बैठक में मनगढ़ंत न लगायें।
-