सभी लोग अपनी समस्याएं को बताएं, जिससे समय पर निराकरण किया जा सके: जीतू राठखेड़ा

नगर परिषद बैराड के अध्यक्ष के वार्ड मे सुनी समस्या 
मेरा वार्ड मेरा परिवार अभियान के तहत वार्ड 10 में गली-गली घूमकर सुनीं समस्याएं
पोहरी। अपनी विधानसभा को अपना परिवार मानकर हर सुख-दुख में शरीक होने वाले विधायक एवं मप्र शासन में पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा के निर्देशानुसार बैराड़ नगर परिषद में प्रत्येक बुधवार को मेरा वार्ड मेरा परिवार अभियान के तहत युवा भाजपा नेता एवं राज्यमंत्री के सुपुत्र जीतू राठखेड़ा नगर परिषद की टीम के साथ वार्ड क्रमांक 10 में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने वार्ड की गली-गली में घूमकर वार्डवासियों से शासन से मिलने वाली सुविधाएं जैसे पेंशन, राशनकार्ड, खाद्यान्न पर्ची कूपन, आयुष्मान, कर्मकार मंडल आदि के बारे में जानकारी ली। जीतू राठखेड़ा ने वार्डवासियों से कहा कि आपके सेवक राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा जी की मंशा के अनुसार आज पूरी नगर परिषद की टीम मेरा वार्ड मेरा परिवार अभियान के तहत आपके पास आई है इसलिए सभी अपनी-अपनी समस्याएं बताएं जिससे समय रहते नगर परिषद उनका निराकरण कर सके।  इस दौरान सभी वार्डवासियों से आयुष्मान कार्ड बनाने की अपील करते हुए कहा कि बीमारी का कोई भरोसा नहीं है, मप्र शासन 5 से 10 लाख रुपए तक का फ्री इलाज कराने की सुविधा दे रही है तो पंजीयन अवश्यक कराएं, वहीं 18 साल से ऊपर के युवाओं से अपील करते हुए कहा कि जिनके भी नाम मतदान सूची में नहीं जुड़े हो, वह बीएलओ के पास जाकर अपना नाम अवश्य जुड़वाएं। इस दौरान नगर परिषद बैराड की पार्षद एवं अध्यक्ष श्रीमति मालती रावत, उपाध्यक्ष श्रीमति सेवा तुलाराम यादव,  सहित नगर परिषद का स्टाफ मौजूद रहा। यहां बता दें कि राज्यमंत्री श्री राठखेड़ा स्वयं भ्रमण के दौरान सामने आने वाली समस्याओं का बारीकी से अवलोकन करते हैं। कार्यक्रम में जो शिकायत मिल रही हैं उनका कितना प्रतिशत शिकायतों का निराकारण किया जा चुका है इसकी पूरी जानकारी समय समय पर अधिकारियों से ली जाती है जिससे जनता की समस्या का तय समय पर निराकारण हो सके।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.