राज्यमंत्री राठखेड़ा ने किया करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन

पोहरी। प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री और केन्द्रीय मंत्री सिंधिया जी के आशीर्वाद से पोहरी विधानसभा क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। आपकी मांग पर क्षेत्र के विकास के लिए करोड़ों की सौगात मध्यप्रदेश शासन से मिली है, उक्त बात पोहरी विधायक एवं मप्र शासन में लोकनिर्माण राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा द्वारा भूमिपूजन समारोह को संबोधित करते हुए कही। राज्यमंत्री श्री राठखेड़ा अपने तीन दिवसीय क्षेत्रीय दौरे पर हैं। दौरे के पहले दिन ग्राम उमरई मेें 5 करोड़ 28 लाख 38 हजार रुपए की लागत से निर्मित होने वाली 4.79 किमी. लंबी सड़क जो गड़रिया मोहल्ला से उमरई तक बनेगी, के भूमिपूजन समारोह में राज्यमंत्री श्री राठखेड़ा पहुंचे, जहां उन्होंने पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद उक्त सड़क का भूमिपूजन किया। इस मौके पर भाजपा के जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। इसके बाद राज्यमंत्री श्री राठखेड़ा ग्राम ग्वालीपुरा नगर परिषद पोहरी की वार्ड 12 में पहुंचे, जहां उन्होंने ग्रामीणों से जनसंपर्क कर उनकी समस्याओं को जाना और संबंधित अधिकारियों को निराकरण हेतु निर्देशित किया। इसके बाद ग्राम बेहटा वार्ड 3 में भी जनसंपर्क किया। तदोपरांत वह बैराड़ में आयोजित स्थानीय कार्यक्रमों में शरीक होकर ग्राम बगवासाखुर्द, परिहारपुरा में जनसंपर्क किया। राज्यमंत्री श्री राठखेड़ा इसके बाद ग्राम बलीवराकला में 3 करोड़ 75 लाख 5 हजार रुपए की राशि से निर्मित होने वाली बगवासाकलां से मुबारिकपुर तक बनने वाली सड़क का भूमिपूजन किया, साथ ही ग्रामीणों के साथ सहभोज किया, साथ ही रात्रि में आयोजित भजन संध्या कार्यक्रम में शामिल हुए और रात्रि विश्राम भी ग्राम बगवासकलां में ही किया। 

राज्यमंत्री दूसरे दिन इन कार्यक्रमों में लेंगे भाग-अपने तीन दिवसीय दौरे के दूसरे दिन राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा सुबह 7.30 बजे सेवाखेड़ी में जनसंपर्क करेंगे। इसके बाद ग्राम बीलवराकलां में लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत लागत 1 करोड़ 75 लाख 60 हजार रूपये की राशि से निर्मित होने जा रही सेवाखेड़ी से बीलवराकलां तक (सड़क लंबाई 1.76 किमी) सड़क का भूमिपूजन करेंगे तथा जनसम्पर्क कर ग्रामीणनों की समस्याऐं सुनेंगे। इसके बाद ग्राम कमलाखेड़ी, अतवेई में ग्रामीणों से जनसंपर्क कर उनकी समस्याएं सुनेंगे। साथ ही अतवेई में ही 1 करोड़ 54 लाख 8 हजार रुपए की लागत से बनने वाली सेवाखेड़ी से नगरा तक की सड़क का भूमिपूजन करेंगे।  वहीं दूसरे दिन का अंतिम कार्यक्रम ग्राम झिरी में रहेगा जहां ग्रामीणों से न केवल जनसंपर्क करेंगे, वहीं सहभोज करे साथ रात्रि विश्राम भी झिरी में ही करेंगे।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.