पोहरी । गुजरात प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 में भाजपा द्वारा जीत सुनिश्चित करने के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं और इसके लिए मध्यप्रदेश से भाजपा के जनप्रतिनिधि भी शामिल हो रहे हैं। पोहरी विधानसभा से विधायक एवं मप्र शासन में राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ राठखेड़ा को आमंत्रित किया गया है। श्री राठखेड़ा द्वितीय चरण की सभी 93 विधानसभाओं में होने वाले चुनाव के लिए तीन दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। श्री राठखेड़ा 22 से 24 नवम्बर तक 17-चनसमा विधानसभा में मौजूद रहेंगे और पार्टी हित में काम करेंगे। भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग द्वारा जारी आमंत्रण पत्र में उल्लेख किया है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा एवं राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष के मार्गदर्शन में विधानसभा चुनाव हेतु प्रवास की योजना बनाई है जिसमें पार्टी के वरिष्ठ अधिकारियों को कार्पेट बॉम्बिंग कार्यक्रम के तहत तीन दिन के प्रवास पर रहने हेतु निर्देशि किया है।
