सड़को की लगातार क्षेत्र वासियो को दी है सौगात
पोहरी -क्षेत्रीय विधायक एवं राज्य मंत्री सुरेश धाकड़ राठखेड़ा का दो दिवसीय दौरों मे क्षेत्र वासियों को दो करोड़ के विकास कार्य की सौगात देंगे निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री श्री राठखेड़ा 9 दिसंबर को प्रातः 11 बजे ग्राम पंचायत झलवासा में लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत लागत 2 करोड़ 16 लाख 44 हजार रूपए की राशि से निर्मित होने जा रही की झलवासा पानी की टंकी से झिरी-वीलवाड़ा रोड तक (सड़क लंबाई 2.08 किमी) सड़क का भूमिपूजन करेंगे। दोपहर 12 बजे ग्राम पंचायत मारौरा खालसा में जनसंपर्क कर ग्रामीणजनों की समस्याएं सुनेंगे। दोपहर 1 बजे ग्राम पंचायत रसैरा के ग्राम लक्ष्मीपुरा मे जनसंपर्क कर ग्रामीणजनों की समस्याएं सुनेंगे। दोपहर 2 बजे ग्राम जरियाखुर्द में, दोपहर 3 बजे ग्राम पंचायत रसैरा में, शाम 4 बजे ग्राम बरोद में जनसंपर्क कर ग्रामीणजनों की समस्याएं सुनेंगे। शाम 5 बजे नगर परिषद बैराड़ के सभी वार्डों में
4 करोड़ 22 लाख रूपए की लागत से सीसी सड़क एवं नाली निर्माण कार्य का भूमि पूजन करेंगे। रात्रि 8 बजे बैराड़ में ठाकुर बाबा मंदिर पर आयोजित सहभोज तथा भजन संध्या कार्यक्रम में सम्मिलित होकर रात्रि विश्राम बैराड़ में ही करेंगे।
