बैराड़-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक महिला का प्रसव करीब डेढ़ महीने पहले हुआ जिसकी जानकारी अनमोल पोर्टल पर दर्ज विवाह से पहले की प्रसव तारीख डालकर एवं प्रसव का स्थान खिलचीपुर राजगढ़ इंट्री में चढ़ा दिया जिसके कारण प्रसूता की प्रसूता सहायता राशि नहीं मिल पा रही हैं जानकारी के अनुसार बैराड़ निवासी धीरज की पत्नी को दिनांक 29 अक्टूबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैराड़ में नॉर्मल प्रसव हुआ होने के बाद जो महिलाओं को शासन द्वारा प्रसूता सहायता राशि दी जा रही हैं उसमें शिकायतकर्ता की जानकारी अनमोल पोर्टल पर गलत दर्ज होने के कारण बार बार दफ्तरों के चक्कर लगा रहे है इसके बाद शिकायतकर्ता ने सीएम हेल्पलाइन एवं अन्य जगह शिकायत की रातों रात प्रसव तारीख बदल दी गई लेकिन राजगढ़ खिलचीपुर नहीं बदला इसके बाद शिकायतकर्ता ने पोहरी बीएमओ महेंद्र धाकड़ से कई बार संपर्क किया बीएमओ बोलते है दिखबा लेते हैं। और शिकायतकर्ता ने जब सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज की तो पोहरी बीएमओ ने शिकायत को करीब 6 बार जवाब न डालते हुए शिकायत को कही मेडिकल कॉलेज तो कही जिला अस्पताल भेजा गया मूलतः जबाव पोहरी ही डलता लेकिन जवाब न देते हुए शिकायत को खुद से सम्बंधित न बताते हुए दूसरी जगह ट्रांसफर किया गया
वही सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वहाँ पर पदस्त कंप्यूटर ऑपरेटर एक महिला थी जो आउटसोर्सिंग के तहत थी जिनकी सेवा अप्रेल में ही समाप्त हो गई जबकि महिला पति दोनों अलग अलग कंप्यूटर का कार्य कर रहे है जिसमें जन्म प्रमाण पत्र एवं अनमोल पोर्टल पर इंट्री का कार्य देखते है वही लोगो द्वारा बताया गया है जन्म प्रमाण पत्र बनबाने के लिए 200 से 500 रुपए लिए जाते है यदि पैसे नहीं देने वाले आदमी को कई तरह के कागज मांगे जाते है वही अनमोल पोर्टल की इंट्री पर बताया जाता हैं कि महिलाओं को प्रसव के बाद प्रसूता सहायता राशि दिलाने के एवज में 1000 से 1200 की मांग की जाती हैं।
इनका कहना है
बैराड़ में मैने दूसरा ऑपेटेटर भेज दिया है औऱ जन्म प्रमाण पत्र का कार्य देखेगा अब वहां कौन क्या कर रहा है यह मुझे जानकारी नही है।
महेंद्र धाकड़ बीएमओ पोहरी
