सीएमएचओ ने 4 एएनएम को किया निलंबित, 2 एएनएम सहित 6 सीएचओ के काटे वेतन

शिवपुरी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक बार फिर कार्य में लापरवाही करने वाले कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए 4 एएनएम को निलंबित कर दिया वही 2 एएनएम सहित 6 कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के 7 दिन के मानदेय काटने की कार्रवाई की गई है। 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि मातृ मृत्यु दर में कमी लाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अनमोल पोर्टल ऐप प्रारंभ किया गया है जिसके माध्यम से गर्भवती महिलाओं के संबंध में जानकारी ऑनलाइन दर्ज किए जाने की कार्रवाई की जाती है। 

इस पोर्टल के माध्यम से प्राप्त जानकारी संकलित कर स्वास्थ्य विभाग कार्रवाई एवं आगामी योजना बनाने का कार्य करता है। उन्होंने बताया कि कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह भी अनमोल पोर्टल सहित स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर खासे गंभीर है। इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अनमोल पोर्टल एप पर एंट्री ना करने वाले कर्मचारियों को पिछले समय कारण बताओ नोटिस जारी किए गए। इनमें से कई कर्मचारियों के संतुष्टि पूर्ण प्रति उत्तर प्राप्त ना होने पर उनके खिलाफ निलंबन एवं मानदेय काटने की कार्रवाई की गई है। 

निलंबित कर्मचारियों में श्रीमती जयश्री बड़ेरिया एएनएम उप स्वास्थ्य केंद्र हिम्मतपुर विकासखंड पिछोर, श्रीमती सरोज शर्मा एएनएम उप स्वास्थ्य केंद्र सुनारी विकासखंड नरवर, श्रीमती सीमा बंसल एएनएम उप स्वास्थ्य केंद्र न्यू धौलागढ़ विकासखंड सतनवाड़ा, श्रीमती मंजू डंडे एएनएम उप स्वास्थ्य केंद्र न्यू कुलवारा विकासखंड कोलारस शामिल है। 

जबकि जिन कर्मचारियों के वेतन काटे गए हैं उनमें श्रीमती दुर्गा मगरोलिया एएनएम उप स्वास्थ्य केंद्र खरेह बदरवास, श्रीमती रागनी भट्ट संविदा एएनएम वार्ड क्रमांक 8, 9,18 शिवपुरी, कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर सुश्री दीपिका धाकड़ हिम्मतपुर पिछोर, धर्मेंद्र परिहार न्यू टोरिया पोहरी, राजीव मिश्रा सुनारी नरवर, दीपक बैरागी सेमरा करेरा, लोकेंद्र गुर्जर धौलागढ़ सतनवाड़ा, संध्या भद्रेचा न्यू लखारी खनियाधाना शामिल है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.