पोहरी विधानसभा के लोहरे हार में आदिवासियों के संग सोनू बिरथरे ने मनाई मकर संक्रांति, वितरित किए कंबल

शिवपुरी। शिवपुरी जिले की पोहरी विधानसभा के ग्राम लोहरेहार में आज भाजपा जिला महामंत्री सोनू बिरथरे एवं पृथ्वीराज सिंह जादौन ने मकर संक्रांति का पर्व आदिवासियों के बीच बनाया। इस अवसर पर यहां आदिवासियों को कंबल भी वितरित किए गए। मकर संक्रांति पर्व  के दौरान आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा जिला महामंत्री सोनू बिरथरे ने सभी आदिवासी भाई बहनों को मकर संक्रांति की बधाई दी। साथ ही प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की उपलब्धियां एवं उनके द्वारा आदिवासियों के लिए किए जा रहे कार्यों का जिक्र किया। कार्यक्रम का समापन सहभोज से किया गया। कार्यक्रम में भाजपा महामंत्री पृथ्वीराज सिंह जादौन, रामभरत धाकड़,रवि रावत सहित तमाम भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।कार्यक्रम का सफल संचालन शैलेंद्र शर्मा शेलू ने किया

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.