पोहरी में सांसद शेजवलकर ने दिव्यांगजनो को की किट वितरण


पोहरी। सांसद विवेकनारायण शेजवलकर आज को पोहरी जनपद प्रांगण में दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण प्रदाय किए जाने हेतु आयोजित किए गए कार्यक्रम में पहुंचे। कार्यक्रम में राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा एवं राज्यमंत्री प्रहलाद भारती सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे इस दौरान पात्र 46 दिव्यांगजनों को किड वितरण किए। सांसद शेजवलकर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा अनेक जन हितेषी योजनाएं बनाई गयी हैं जो दिव्यांगजनों को लाभ पहुंचा रही है। इन योजनाओं का ठीक ढंग से क्रियान्वयन हो, प्रत्येक पात्र व्यक्ति को इनका लाभ मिले  यही हमारा उद्देश्य है। दिव्यांगजनों के जीवन को सुगम बनाने का हमारा प्रयास है। दिव्यांग भाई बहनों को किसी कारणवश जो कठिनाई आती है इन सहायक उपकरण के माध्यम से उन्हें मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार के दिव्यांग कैंपों के माध्यम से दिव्यांगजनों को लाभांवित किया जाता रहेगा। सांसद शेजवलकर ने उपकरण प्राप्त करने वाले समस्त दिव्यांगों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी। जिन दिव्यांग जनों को कार्यक्रम के दौरान सहायक उपकरण दिए गए उनकी खुशी भी देखने लायक थी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.