पोहरी। पोहरी से लगभग 20 किलोमीटर दूरी पर हरी भरी वादियों में स्थित पवा जलप्रपात पर कई वर्षों से मकर संक्रांति के दिन विशाल मेला लगा इस बार भी मकर संक्रांति के मौके पर आस्था से जुड़े लोगों की सुबह से ही इस धार्मिक स्थान पर दर्शन करने के लिए कतारे लगना शुरू हो गई दोपहर 2 बजे के बाद हजारों की श्रद्धालु मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचें साथ ही पोहरी विधायक व राज्यमंत्री भी दर्शन करने पहुंचे इस दौरान मेला का शांतिपूर्ण आनंद उठाने और दूर दराज से मेले में आई दुकानों से श्रद्धालुयों ने खरीददारी की।
