सीएम राइज स्कूल पोहरी में हुआ कैरियर मेले का आयोजन

पोहरी। शासकीय सीएम राइज मॉडल उमावि पोहरी में लोक शिक्षण संचालनालय मध्य प्रदेश भोपाल के निर्देशानुसार करियर मेले का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ विद्यालय प्राचार्य अचल सिंह कुशवाह ने दीप प्रज्वलन व सरस्वती पूजन करके किया। मेले में विद्यालय के करीब 400 विद्यार्थियों ने भाग लिया।

विद्यालय के माध्यमिक प्रधानाध्यापक व करियर काउंसलर द्वय श्री महेश कुमार स्वर्णकार एवम अमरदीप श्रीवास्तव द्वारा आईसीएस करियर ऐप के बारे में व विद्यार्थियों के करियर संबंधी अन्य क्षेत्रों जैसे चिकित्सा स्वास्थ्य बैंकिंग, कॉमर्स, होटल मैनेजमेंट स्पोर्ट्स ,प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी व्यवसायिक शिक्षा से संबंधित विभिन्न ट्रेडों एवं उनसे जुड़े स्वरोजगारो की जानकारी  दी गई। इस अवसर पर करियर संबंधित विभिन्न क्षेत्रों एवं आवश्यक जानकारियों के पोस्टरों की प्रदर्शनी लगाई गई जिसका अवलोकन विद्यार्थियों द्वारा किया गया।

कैरियर मार्गदर्शन हेतु आमंत्रित वक्ताओं में पातीराम आदिवासी बीईओ वित्त पोहरी, रविशंकर शर्मा मैनेजर एसबीआई पोहरी,गगन सिंह पंवार व राजेंद्र सिंह गुर्जर आजीविका मिशन पोहरी, राजेश सिंह कुशवाह आईटीआई पोहरी,धीरज शर्मा संचालक स्वामी विवेकानंद इंस्टीट्यूट आफ प्रोफेशनल स्टडीज,विवेक श्रीवास्तव इंडक्टेंस कोचिंग शिवपुरी,अनिल सरैया न्यू सिफीनेट कॉलेज शिवपुरी,आशीष सिंह व पंकज सिंह पी.के.यूनिवर्सिटी,देवेन्द्र सिंह धाकड़ उमाशि (जीवविज्ञान)  सिरसोद ने मार्गदर्शन दिया।
करियर मेला में शा. हाईस्कूल अगर्रा, पिपरघार व परिक्छा विद्यालय के छात्र-छात्राएं एवम  सूर्य प्रकाश वर्मा, यासिर अहमद शेख,विशाल शर्मा एवम  सीएम राइज पोहरी के समस्त शिक्षक उपस्थित रहे

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.