20 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त के लपेटे में धाकड़ जी



शिवपुरी। जिले के बदरवास में एक फोरेस्टकर्मी को लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। उक्त फोरेस्ट कर्मी फोरेस्ट की ​लीज रिनुअल कराने के एवज में एक युवक से 20 हजार रूपए लेते हुए ग्वालियर लोकायुक्त टीम ने पकडा है। जानकारी के अनुसार बदरवास वनविभाग के अगरा गांव के रहने वाले मुनेश धाकड़ ने बताया कि वह अगरा गांव में करीब 35 से 40 बीघा वन भूमि का कब्जा धारी है, उसकी जमीन पर फसल खड़ी हुई है। अगरा वन क्षेत्र के वीट गार्ड गिर्राज धाकड़ ने फसल उजाड़ने से बचाने के लिए लीज रिन्यूअल के नाम पर 40 हजार रुपए की मांग की थी। वनकर्मी गिर्राज धाकड़ से 40 हजार रुपए न देते हुए 20 हजार रुपए में मामला सुलटवाने की बात तय हो गई थी।

आज वन कर्मी गिर्राज धाकड़ को पैसे देने की तारीख तय हुई थी। इसकी शिकायत लोकायुक्त ग्वालियर में 31 जनवरी को मेरे द्वारा दर्ज करा दी गई थी। और आज लोकायुक्त की टीम ने वन कर्मी गिर्राज धाकड़ को ग्राम ऐनवारा के पास युवराज होटल पर रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। लोकायुक्त के डीएसपी राघवेंद्र ऋषीश्वर का कहना है कि वन कर्मी गिर्राज धाकड़ ने मुनेश धाकड़ से लीज रिन्यूअल के नाम से 40 हजार रुपए की मांग की गई थी। 20 हजार रुपए में देने की बात मुनेश ने की थी। ऑडियो टेप सहित मुनेश ने रिश्वत की मांग की शिकायत 31 जनवरी को लोकायुक्त ग्वालियर में कराई थी। आज वन कर्मी गिर्राज धाकड़ को लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.