शिवपुरी। मध्यप्रदेश में जैसे जैसे विधानसभा चुनाव पास आ रहे हैं वैसे वैसे ही एक ओर जहां सियासी पारा बढ़ता जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर नेताओं के मुंह से बिगड़े बोल निकलने शुरु होते जा रहे है। ऐसा ही एक मामला शिवपुरी से सामने आया है जहां करैरा विधायक प्रागी लाल जाटव ने सोमवार को एक कार्यक्रम के दौरान भाजपा को जानवरों की पार्टी तक कह दिया। अपनी बात को सिद्ध करने के लिए उन्होंने ये तक कह दिया कि भाजपा के नेता जो कूनो में जानवर लाए हैं तो वह बड़े होकर हमारी पार्टी के लोगों को खा जाएंगे और हमारा वोट बैंक कम कर देंगे।
वहीं इस पूरे मामले में जहां कुछ लोगों का ये भी कहना है कि विधायक ने भाजपा को जानवरों की पार्टी इसलिए कहा था, क्योंकि ये हमारे जंगलों में बाहर से भी जानवर ला रहे हैं। ऐसे में ये कहीं से भी आपत्ति जनक टिप्पणी नहीं है। वहीं इस बात का विरोध करने वालों का कहना है कि यदि जानवर प्रेमी कहते तो समझ में आता लेकिन जानवरों की पार्टी कहना सीधी तौर पर एक गलत वाक्य है।
इससे पहले भी साल 2022 में शिवपुरी जिले की करैरा विधानसभा से कांग्रेस विधायक प्रागीलाल जाटव ने करैरा में हो रहे रेत के अवैध खनन के मामले में एक बड़ा बयान देते हुए इसके लिए सत्तापक्ष के स्थानीय नेताओं के साथ ही मुख्यमंत्री को भी जिम्मेदार ठहराया था।