पोहरी-पोहरी विधानसभा के ग्राम भटनावर से दूल्हारा को जोड़ने वाली सीसी रोड की मांग पर राज्य मंत्री सुरेश धाकड़ राठखेड़ा द्वारा इस मांग को पूरा कर क्षेत्र वासियो को एक बड़ी सौगात अभी कुछ दिन पहले दी थी सीसी रोड के भूमिपूजन के बाद निर्माण कार्य भी शुरू हो गया, निर्माण कार्य के शुरू होते ही घटिया निर्माण कार्य को लेकर विरोध होने लगा स्थानीय जनता नें इसका विरोध शुरू किया और आज़ इस विरोध का मतलव भी समझ आ गया जब घटिया सम्रागी से निर्माण कार्य हो रहा था तभी तो सीसी में दरार आ गई जबकि जिम्मेदार अधिकारी एवं कर्मचारी इस मामले में कुछ नहीं करना चाहते है जबकि pwd के ठेकेदार द्वारा घटिया निर्माण कार्य किया जा रहा है जबकि इस सीसी की लगता 1करोड़ 18 लाख रूपए से निर्माण कार्य हो रहा है
