कैलाश कुशवाह 10 फरवरी को कमलनाथ के समक्ष कांग्रेस में होंगे शामिल
पोहरी : आगामी 10 फरवरी को पीसीसी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पोहरी विधानसभा क्षेत्र के बैराड़ में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करेंगे। जानकारी के अनुसार प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का कार्यक्रम तय हो चुका है इसके लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है , कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं साथ ही क्षेत्रीय बड़े नेता लगातार कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार तो कर ही रहे हैं लगातार मॉनिटरिंग भी कर रहे हैं। कार्यक्रम में आमंत्रण देने के लिए कैलाश कुशवाह लगातार गांव गांव पहुंचकर लोगों को कमलनाथ की आमसभा में शामिल होने के लिए पीले चावल देकर आमंत्रण दे रहे हैं।
आपको बता दें कि कैलाश कुशवाह 10 फरवरी को बैराड़ में कमलनाथ के समक्ष हजारों समर्थकों के साथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करेंगे । इससे पूर्व कैलाश कुशवाह बहुजन समाज पार्टी में थे और इसी के बैनर तले 2018 का आम विधानसभा चुनाव और 2020 का विधानसभा उपचुनाव लड़े थे । 2018 में कांग्रेस की लहर होने के बाद भी कुछ ही हजार वोट से चुनाव हारे थे और उन्होंने भाजपा को तीसरे नंबर पर भेज दिया था, उपचुनाव में भी वे दूसरे नंबर पर रहे । सूत्रों के मुताबिक बीते दिनों भोपाल में कैलाश कुशवाह पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से मिल चुके हैं और वहीं से बीएसपी को अलविदा कहने की कहानी शुरू हो चुकी थी, जानकारी के अनुसार कैलाश कुशवाह को कांग्रेस 2023 में कांग्रेस उम्मीदवार बना सकती है, आगे जो भी हो लेकिन फिलहाल तो कैलाश कुशवाह कमलनाथ की बैराड़ सभा में भीड़ जुटाने के लिए खूब पसीना बहा रहे हैं।