पोहरी : आगामी 10 फरवरी को पीसीसी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पोहरी विधानसभा क्षेत्र के बैराड़ में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करेंगे। जानकारी के अनुसार प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का कार्यक्रम तय हो चुका है इसके लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है , कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं साथ ही क्षेत्रीय बड़े नेता लगातार कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार तो कर ही रहे हैं लगातार मॉनिटरिंग भी कर रहे हैं। कार्यक्रम में आमंत्रण देने के लिए पूर्व जनपद अध्यक्ष एवं कांग्रेसी नेता प्रधुम्मन वर्मा लगातार गांव गांव पहुंचकर लोगों को कमलनाथ की आमसभा में शामिल होने के लिए l आमंत्रण दे रहे हैं। सभा को सफल बनाने लगातार गाँव गाँव में जाकर पूर्व जनपद अध्यक्ष आमंत्रण दे रहे है
