योगेंद्र जैन पोहरी-पोहरी क्षेत्र में अब आबकारी नियम से शराब बिकने का काम नहीं होता है बल्कि शराब ठेकेदार की नई नियम के तहत गाँव गाँव में जाकर किराने की दुकानों पर अबैध शराब मिल जातीहै
ऐसा ही कुछ दिखाने को मिला पोहरी अनुभाग में इन दिनों अबैध शराब के कारोबारियों द्वारा क्षेत्र में जाल बिछा दिया है। प्रसाशन से बैखोफ पोहरी शराब ठेकेदार द्वारा इन दिनों गाँव -गाँव ,गली-गली शराब की छोटी-छोटी दुकान नियुक्त कर दी है जिससे लोगो को आसानी अधिक मूल्य पर शराब मिले और सरकार को राजस्व का नुकसान हो।
ऐसे में शराब ठेकेदार द्वारा जिन दुकानों का लाइसेंस निरस्त हो गया उन दुकानों पर भी शराब बेची जा रही है जिसका प्रसाशन को अंदेशा तक नही है खैर यह गौरखधंधे प्रसाशन की मिली भगत से फल फूल रहा है।
बॉक्स
पोहरी-बैराड़ में राय ठेकेदार की स्वयं की शराब नीति -
सरकार द्वारा शराब नीति के तहत शराब विक्री का एक नियत स्थान पर विक्रय की मंजूरी प्रदान की।जाती है लेकिन हकीकत बया यहीं करती है कि इन दिनों पोहरी-बैराड़ में राय ठेकेदार की अलग नीति तय कर दी गई है। यह सब पुलिस और आबकारी की मिलीभगत से गाँव गाँव अबैध शराब बिकावाने का काम हो रहा है