पोहरी। विकास संवाद द्वारा एड के सहयोग से 4 गांव में टीवी निवारण परियोजना का संचालन किया जा रहा है आज पोहरी जनपद के ग्राम कोलापुर में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें समन्वयक अजय यादव ने बताया कि सहरिया समुदाय मे बड़ों के साथ-साथ अब छोटे बच्चों में भी टीवी के मरीज निकल कर आ रहे हैं यह एक चिंतनीय विषय है हाल ही में परियोजना के 4 गांव में 2 ऐसे बच्चे हैं जिनकी उम्र 2 से 4 साल है उन बच्चों में भी टीवी निकल कर आई है यह परिणाम जो है वह सहरिया में टीवी के मरीजों के संक्रमण का प्रभाव है जिन परिवारों में किसी बड़े को टीवी है उनके बच्चों को भी यह संक्रमण प्रभावित कर रहा है ऐसी स्थिति में समुदाय के लिए जागरूकता का होना अनिवार्य है जो व्यक्ति टीवी की बीमारी से ग्रसित है उस व्यक्ति को अपने परिवार और समुदाय की सुरक्षा के लिए अपने खानपान के बर्तनों में किसी दूसरे व्यक्ति को उपयोग ना करने दें तथा खांसते खींचते वक्त सावधानी रखें इसी के साथ ही जो कब निकलता है खांसते वक्त उस कब के लिए एक डिब्बा जिसमें राख भरके रखे तथा उसे समुदाय से दूर जमीन मे गड्ढा खोदकर निपटान करें जिससे हम अपने परिवार और समुदाय को टीवी के संक्रमण से बचा सकते हैं।
