रविंद्र जैन भोपाल। मप्र से जुड़े दो केन्द्रीय मंत्रियों ज्योतिरादित्य सिंधिया और नरेन्द्र सिंह तोमर के बारे में खबर आ रही है कि दोनों ने आपस में समन्वय बढ़ाने और ग्वालियर चंबल संभाग में मिलकर काम करने पर फोकस किया है।
दरअसल पिछले कुछ दिनों से दोनों के समर्थकों में यह संदेश था कि इन दोनों नेताओं की पटरी नहीं बैठ रही है। ग्वालियर में आईजी की पदस्थापना और जिला भाजपा अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर इन नेताओं के बीच खाई साफ दिखाई दी।
चर्चा है कि आपसी समन्वय बढ़ाने की पहल सिंधिया की ओर से हुई है। वे दिल्ली में अचानक तोमर के घर पहुंचे और लगभग तीन घंटे अनेक मुद्दों पर बात की। तोमर ने भी इसे आगे बढ़ाया और कुछ दिनों बाद वे भी सिंधिया के घर सौजन्य मुलाकात करने पहुंच गये।
यानि ग्वालियर चंबल संभाग में यह संदेश देने का प्रयास तो चल ही रहा है कि तोमर-सिंधिया एक हैं।
.jpeg)