सीएम राइज स्कूल पोहरी में सृजन कार्यक्रम के तहत कार्यक्रमों का हुआ आयोजन



पोहरी। सीएम राइज शासकीय मॉडल उमावि पोहरी में सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अरविंद कुमार शाह सहायक कलेक्टर उपस्थित रहे एवम कक्षा 1 से 8वीं तक अध्ययनरत् विद्यार्थी और उनके अभिभावक, सम्मिलित हुए।

सृजन कार्यक्रम का शुभारंभ अरविंद कुमार शाह सहायक कलेक्टर व विद्यालय प्राचार्य अचल सिंह कुशवाह ने सरस्वती पूजन एवं माल्यार्पण करके किया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा कविता , गायन एवं विद्यालय की सृजनात्मक गतिविधियों के बारे में  प्रस्तुतिकरण दिया गया। तत्पश्चात छात्रों द्वारा विद्यालय की गतिविधियों की जानकारी अभिभावकों  को दी गई। मुख्य अतिथि एवम अभिभावकों ने सुसज्जित शाला परिसर व कक्षाओं का अवलोकन भी किया।

तत्पश्चात विद्यालय में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित हुआ जिसमें खेल, सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक, क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन एवं सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को  पुरूस्कार से सम्मानित कर प्रमाण पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि एवम अभिभावकों ने विद्यार्थियों की शैक्षणिक प्रगति एवं विद्यालय में सत्र 2023 की गतिविधियां व  संचालन व्यवस्था की सराहना की।कार्यक्रम के अंत में माध्यमिक प्रधानाध्यापक महेश कुमार स्वर्णकार व प्राथमिक प्रधानाध्यापक बलराम झा ने बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं । कार्यक्रम में मंच संचालन व उपस्थित मुख्य अतिथि एवं अभिभावकों का आभार शिक्षक अमरदीप श्रीवास्तव ने व्यक्त किया।

विद्यालय के शिक्षक यासिर अहमद शेख, विशाल शर्मा ,नीरजा शर्मा ,दीप्ति श्रीवास्तव ,कल्पना धाकड़ ,रीता भदौरिया ,स्वाति मिश्रा ,फरहत परवीन, राजेंद्र वर्मा ,राजेंद्र धाकड़, सत्यनारायण वर्मा ,शंभू दयाल दोहरे , दुर्गेश कुमार राठौर, कैलाश नारायण वर्मा, रामस्वरूप अनुरागी,नवल किशोर जाटव ,रमनदीप जाटव सम्मिलित हुए।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.