पोहरी। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम योजना के तहत सामुदाधिक स्वास्थ्य केंद्र पोहरी आरबीएसके टीम -02 डॉ. थानेदार सिंह एवं डॉ.सुधा पटेल द्वारा शासकीय प्राथमिक विद्यालय जाखनौद पर उपस्थित छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
सर्व प्रथम डॉ.थानेदार सिंह द्वारा बच्चों को राष्टरीय बाल स्वास्थ्य मिशन के वारे में जानकारी दी गई। तथा विभिन्न प्रकार से होने वाली जन्मजात एवं जन्म के पश्चात होने वाली बीमारियों के वारे में बताया। डॉ.सिंह ने कहा कि इसमें बीमारियों की प्रारंभिक पहचान कर सहयोग करना, व उनका निदान करना आदि सामिल है।
शाला में कक्षा एक से कक्षा पाँच तक के छात्र- छात्राओं के स्वास्थ्य परीक्षण के अंतर्गत दांतों का परीक्षण, हृदयरोग की जाँच, साँस, जुखाम, खाँसी, बुखार आदि का सामान्य परीक्षण किया गया। कुछ बच्चों के खून की जाँच की गई। तथा स्लाइड बनाई गई। सर्दी, जुखाम, खाँसी, बुखार से प्रभावित छात्र-छात्राओं को रोग से संबंधित दवाईयों का वितरण किया गया।
विकास संवाद पोहरी की काउंसलर श्रीमती रानी जाटव द्वारा उपस्थित बच्चे एवं महिलाओं को स्वच्छता को लेकर बताया गया कि हमें खाने से पहले एवं सोच के बाद अपने हाथों को साबुन धोना चाहिए इसी के साथ ही भोजन को हमेशा ढक रखना चाहिए जिससे किसी प्रकार का कोई कीटाणु भोजन में ना जाए बच्चे हर रोज स्कूल ना कर ही आए और अपने नाखूनों को सप्ताह में एक बार जरूर कांटे आदि विषयों को लेकर बच्चे एवं महिलाओं को विस्तृत जानकारी दी गई
बाल स्वास्थ्य परीक्षण के अवसर पर आरबीएसके टीम-02 के साथ डॉ.महेन्द्र जाटव ,शाला प्रभारी श्याम बिहारी वर्मा 'सरल' श्रीमती उर्मिला मण्डेलिया तथा विकास संवाद पोहरी सीसीएमसी काउंसलर उपस्थित रही पूर्व अतिथि शिक्षक मुलायम सिंह यादव मुख्य रुप से उपस्थित रहे। तथा उक्त कार्य में सहयोग प्रदान किया।


