महिला सशक्तिकरण को प्राथमिकता दिलाने शुरू की है कश्मीर से कन्याकुमारी तक साईकिल यात्रा : मुस्कान रघुवंशी

 




शिवपुरी। आज के समय में यदि कभी तनाव महसूस करें तो वह काम करे जो आपके मन को अच्छा लगे लेकिन महिलाओं के लिए महिला उत्थान में किस प्रकार से योगदान दिया जाए इसे लेकर ही देश भर की महिलाओं में  जागृती लाने और उन्हें प्राथमिकता प्रदान करने के उद्देश्य से ही कश्मीर से कन्याकुमारी तक साईकिल यात्रा शुरू की है जिससे विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने महिलाए जागरूक होकर अपने अधिकारों के प्रति सजग रहे, इस यात्रा में सभी का बहुत सहयोग मिला, शिवपुरी में कलेक्टर, एसपी सहित पैडलर ग्रुप और खेल विभाग का आत्मीय स्वागत सदेव स्मरणीय रहेगा। 

यह बात कही कु मुस्कान रघुवंशी ने जो स्थानीय होटल सौनचिरैया में आयोजित प्रेसवार्ता के माध्यम से पत्रकारों के बीच अपनी कश्मीर से कन्याकुमारी तक की यात्रा के अनुभव सांझा कर रही थी। इस अवसर पर कु मुस्कान रघुवंशी के साथ उनकी यात्रा में शामिल परिजन जिसमे पिता रामकृष्ण रघुवंशी, चाचाजी रामकुमार रघुवंशी, मामाजी रानू रघुवंशी, माँ श्रीमती ममता रघुवंशी, भाई तनुजा रघुवंशी, देव रघुवंशी आदि शामिल रहे। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.