मोदी जी के नेतृत्व में देश प्रगति कर रहा है - प्रह्लाद भारती

 


शिवपुरी। लिटिल एंजिल स्कूल पुरानी शिवपुरी के मेधावी छात्रों के पुरुस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक व उपाध्यक्ष म.प्र पाठ्य पुस्तक निगम राज्यमंत्री दर्जा श्री प्रह्लाद भारती जी द्वारा विद्यार्थियों को आगे बढ़ने के लिए नसीहत देते हुए कहा कि आप अपना निर्धारित लक्ष्य तय कर उसमें पूर्ण निष्ठा और समर्पण भाव के साथ आगे बढ़ें और प्रधान मंत्री जी की भांति अपना लक्ष्य के प्रति एकाग्रता से जुट कर प्रयास करें और देश-समाज के लिए काम आयें!

उक्त कार्यक्रम में ही महिला सशक्तीकरण जागरूकता अभियान के तहत  महिला पुलिस द्वारा छात्राओं को महिला सुरक्षा के प्रति जागरूक किया, जिसमें डी एस पी श्री प्रशांत शर्मा, महिला थाना प्रभारी श्रीमती कोमल सिंह परिहार एवं देहात थाना से महिला उपनिरीक्षक श्रीमती सावित्री लकडे तथा विकास शर्मा भी उपस्थित रहे! संस्था के प्राचार्य रविंद्र कुलश्रेष्ठ ने ऐसे कार्यक्रम करने पर पुलिस विभाग की सराहना की एवं अतिथियों का धन्यावाद व्यक्त किया!

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.