पोहरी। पोहरी में अजीब मामला सामने आया है जहाँ पोहरी अनुभाग क्षेत्र में बड़े पैमाने पर स्मैक का कारोबार किया जा रहा है जिसकी शिकायत आवेदन के माध्यम से पोहरी नगरवासियों ने पुलिस को दी। बतादें कि पोहरी में रहने वाला एक युवक स्मैक को बड़े पैमाने पर बेच रहा है कई बार लोगों ने पकड़ा पुलिस थाना में शिकायत की लेकिन आज तक कोई कार्यबाही पुलिस और प्रशासन द्वारा नही की गई लेकीन आज पोहरी के रहने वाले ग्वालियर नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती संजय शिडेले से अधिकारियों द्वारा की वार्तालाप में पोहरी क्षेत्र में सभी नशा बेचने वालों के नाम बताए हैं जिसमें एक जाहिद खान किला गेट निवासी पोहरी का नाम बड़े पैमाने पर स्मैक बेचने वालों में बताया है जिसके बाद संजय शिडेले के भाई कई लोगो को लेकर थाना परिसर में एकत्रित हो कर उक्त लोगों के विरुद्ध थाने में प्रदर्शन कर कार्यवाही की मांग की है अब देखना यह होगा कि क्या प्रशासन ऐसे जानलेवा नशे की किस प्रकार रोकथाम करती है।
