पोहरी। मध्यप्रदेश में शासन के निर्देशानुसार 5 फरवरी से 25 फरवरी तक आयोजित होने जा रहे विकाश यात्राओं को लेकर सभी विभागों ने तैयारियां शुरू कर दी है। आज जनपद पंचायत के सभागार में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें पोहरी एसडीएम राजन बी नाडिया ने बताया कि पोहरी विकाशखण्ड में 5 फरवरी से 25 फरवरी तक विकाश विकास यात्रा निकाली जाएगी।
यात्रा का शुभारंभ पोहरी जनपद के सालोदा ग्राम पंचायत से किया जाएगा इस यात्रा में विकास यात्रा का रथ साथ चलेगा यह विकास यात्रा 81 ग्राम पंचायतों में होकर गुजरेगी जिसका 25 फरवरी को बैराड़ नगर परिषद में समापन किया जाएगा। जनपद सभाकक्ष में आयोजित बैठक में एसडीएम राजन बी नाडिया, तहसीलदार प्रेमलता पाल, जनपद सीओ गगन वाजपेयी, सीएमओ महेश चंद्र जाटव, नीरज सिंह गुर्जर सीडीपीओ, महेंद्र धाकड़ बीएमओ, मांगीलाल वर्मा, फूड अधिकारी देवेंद्र दांगी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहै।