घर व गाँव को साफ सुरक्षित रखने ग्राम सोनीपुरा चलाया जागरूकता अभियान

 


पोहरी। स्वास्थ्य विभाग और आई सी डी विभाग और विकास संवाद के सहयोग से स्वच्छता और  साफ सफाई को लेकर ग्राम सोनीपुरा में जागरूकता कार्यक्रम किया जिसमें स्वास्थ्य विभाग से सीएचओ महेंद्र जाटव एएनएम संतोषी चौहान आशा कार्यकर्ता कमला आदिवासी, आशा सुपरवाइजर अनीता त्रिवेदी और आंगनबाड़ी सहायिका पार्वती विकास संवाद से काउंसलर रानी जाटव उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना। इस कार्यक्रम में 20 महिलाओं उपस्थित रहीं जिसमें महिलाओं को बताया कि स्वच्छता हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है क्योंकि अधिकांश बिमारीयां गन्दगी के कारण होती है इसलिए हमें ध्यान रखना है कि हमें अपने शरीर के साथ साथ हमारे घर व गांव को भी साफ रखना है क्योंकि अगर हम साफ रहते हैं और हमारे चारों ओर गन्दगी है तो उससे भी मच्छर मक्खियां पैदा होती है जो हमारे भोजन पर आकर बैठती है जिसके कारण  हम बीमारी पड़ जाते हैं और अगर हम गन्दे पानी का उपयोग कर रहे हैं उसके कारण भी हम बीमार पड़ जाते हैं क्योंकि उल्टी दस्त गन्दे पानी के कारण होते हैं इस लिए हमें साफ पानी पीना चाहिए अगर कुआं के पानी का उपयोग कर रहे हैं तो हमें उसको  उबालकर व छानकर पीना चाहिए जिससे पानी में होने वाले कीटाणु नष्ट हो सके और पानी निकलने के लिये डांडी वाले बर्तन का उपयोग करे जिससे पानी में हाथ ना जाये ध्यान रहे खुले में शौच के कारण भी की बीमारीयां होती है इसलिए हमें शौच के लिए भी शौचालय का उपयोग करे यह सबसे महत्वपूर्ण पहलू है सोच की बात अपने हाथों को साबुन से धोना चाहिए क्योंकि हम मिट्टी से यदि हाथों को धोते है तो हाथों में और कीटाणु प्रवेश करते हैं इसलिए हमेशा हाथों को साबुन से ही धोना चाहिए इसका खर्चा बहुत ज्यादा नहीं होगा यदि हम महीने में एक बार भी डॉक्टर के पास जाते हैं तो उसमें लगभग 100 से ₹200 तक खर्च हो जाता है और साबुन में हमारा 1 महीने में बहुत ज्यादा होगा तो हाथ धोने के लिए सिर्फ ₹10 खर्च होगा इसलिए हमें अपने हाथों को साबुन से धोने की आदत में लाना चाहिए इसी के साथ ही हम जब भी कुछ खाएं अपने हाथों को साबुन से धो कर ही खाएं क्योंकि हर दिखने में साफ होते हैं मगर उन हाथों में कई प्रकार की धूल मिट्टी लगी रहती है और उसमें कीटाणु भी रहते हैं इसलिए कुछ भी खाने से पहले अपने हाथों को साबुन से धोखा ही कुछ खाएं। इसके बाद हैंड वॉस के स्टेपों को लेकर सी एच ओ महेंद्र जाट द्वारा सभी स्टेपों को उपस्थित सदस्यों को विस्तार से बताया गया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.