केम्प लगाकर की जा रही है मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के अंतर्गत महिलाओं की ईकेवाईसी

 



पोहरी। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में हितग्राहियों की ईकेवाईसी नगर परिषद पोहरी के वार्डों में केम्प लगाकर कर्मचारियों द्वारा महिलाओं की ईकेवाईसी की जा रही है। शासन के निर्देशानुसार समस्त निवासरत सभी संभावित पात्र महिलाओं को बुलाकर उनका ईकेवाईसी कराया जाना है। नगर परिषद सीएमओ तेज सिंह यादव ने बताया गया कि पोहरी नगर परिषद में 15 वार्ड है जिनमे नगर परिषद के कर्मचारियों द्वाराकेम्प लगाकर निःशुल्क ईकेवाईसी की जा रही है। हमने कर्मचारियों के तीन दल बनाए है जिनमें तीन तीन कर्मचारियों को रखा गया है। 



जिनमे वार्ड क्रमांक 1, से 5 तक वीरू वर्मा आरआई, अमित धाकड़, शोभाराम वर्मा, व 6 से 10 तक योगेश गुप्ता, भानु वर्मा, कृष्णा खंगार एवं वार्ड 11 से 15 चंदशेखर यादव, मस्तराम वर्मा, कल्याण धाकड़ एवं लवकुश रावत की वेरीफाई की ड्यूटी नगर परिषद सीएमओ तेज सिंह यादव  द्वारा ड्यूटी लगाई गई है। जो प्रतिदिन नगर परिषद के हर वार्डों में जाकर कैम्प के माध्यम से ईकेवाईसी की जा रही है कर्मचारियों द्वारा पोहरी नगर परिषद के सभी वार्डों को मिलाकर 23 मार्च शाम 6 बजे तक लगभग 656 महिलाओं की ईकेवाईसी कराई जा चुकी है शेष  महिलाओं की ईकेवाईसी हेतु निरंतर कर्मचारियों द्वारा ईकेवाईसी की जा रही है।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.