शिवपुरी। समाधान आपके द्वार योजना में राजीनामा योग्य आपराधिक, राजस्व, विद्युत, वन विभाग आदि के मामलों का अधिक से अधिक संख्या में निराकरण कराया जा सके। इस हेतु प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष दीपक गुप्ता के निर्देशानुसार पैरालीगल वालेंटियर द्वारा गत दिवस गांव-गांव जाकर ग्रामजनों को समाधान आपके द्वार योजना के लाभों के प्रति जागरूक करने एवं आमजन को योजनान्तर्गत आयोजित होने वाले कार्यक्रम का लाभ प्राप्त कराने भ्रमण किया गया।
पैरालीगल वालेंटियर्स की कार्ययोजना जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव अर्चना सिंह द्वारा तैयार की गई, जिसके तहत एडीआर भवन, शिवपुरी में पैरालीगल वालेंटियर्स की बैठक आयोजित की गई, जिसमें लेवल-1 में नियुक्त पीएलव्ही की बैठक ली गई।
बैठक में प्रत्येक क्लस्टर अंतर्गत आने वाले ग्रामों में लंबित मामलों को समाधान आपके द्वार योजना तक लाने की योजना तैयार की गई तत्पश्चात् पैरालीगल वालेंटियर गोपाल राठौर, कु.स्वाति राठौर एवं नीरू रावत ने ग्राम कोटा, हातौद, अर्जुनगवां खुर्द, ग्राम करई, सुरवाया खुटैला, मोहम्मदपुर, डबिया ग्राम, वहवलपुर, वीरपुर, केनवाया, दादौल, भड़ाबावड़ी आदि ग्रामों में जाकर प्रचार वाहन के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। उक्त जानकारी जिला विधिक सहायता अधिकारी डॉ.वीरेन्द्र कुमार चढ़ार द्वारा प्रदान की गई।