पोहरी। सुरक्षित मातृत्व दिवस का चिकित्सा अधिकारियों द्वारा आयोजन किया गया। बीएमओ महेंद्र धाकड़ ने बताया कि इस अवसर पर चिकित्सा अधिकारियों द्वारा गर्भवती महिलाओं को प्रसव पूर्व जांच व परामर्श संबंधी सेवाएं प्रदान कर लाभान्वित किया। उन्होंने बताया कि गर्भवती महिला को गुणवत्ता युक्त प्रसव पूर्व जांच सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सुरक्षित मातृत्व दिवस का आयोजन किया जाता है।
इस दौरान चिकित्सालय आने वाली प्रत्येक गर्भवती महिला को विशेष देखभाल सुनिश्चित किया। गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांचें करवाई गई। डाॅ. प्रभांशु मुदगल ने बताया कि इस अवसर पर आशाओं द्वारा चिन्हित गर्भवती महिलाओं का समय पर पंजीयन कराने, सुरक्षित मातृत्व दिवस के दौरान लाभार्थियों को चिकित्सा संस्थान तक लाने एवं सभी गर्भवती महिलाओं को संस्थागत प्रसव कराने एवं बैंक खाता खुलवाने के लिए भी प्रेरित किया।
विकास संवाद पोहरी के द्वारा सुरक्षित मातृत्व के लिए समुदाय के स्तर पर महिलाओं के साथ सुरक्षित रहने के लिए गर्भावस्था में एवं गर्भावस्था के बाद महिला को अपने पोषण स्वास्थ्य का ख्याल कैसे रखना चाहिए इसके लिए समझाइश दी जा रही है। जिला समन्वयक अजय यादव द्वारा बताया गया कि सुरक्षित मातृत्व के लिए स्वास्थ्य विभाग आईसीडीएस एवं विकास संवाद मिलकर लगातार प्रयास कर रहे हैं।
