किसी भी पात्र महिला नहीं रहेगी घर लाडली बहना योजना से वंचित - महेश चंद सीएमओ

 



पोहरी। बैराड़ नगर परिषद एवं पोहरी नगर परिषद मे लाडली बहना योजना अतर्गत वार्डयों मे शिविर का आयोजन प्रतिदिन किया जा रहा है इस योजना से कोई भी पात्र महिला वंचित नहीं हो इसके किए लगातर सीएमओ महेश चंद जाटव नगर परिषद बैराड लगातार प्रयास कर रही है एवं कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए घर घर जाकर फॉर्म भरे जाए,मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस वर्ष से बहनो के लिए लाडली बहना योजना का शुभारंभ किया है। उसका उदेश्य महिलाओ को एक हजार प्रति माह के साथ महिला भी अब आत्मनिर्भर बने।

बैराड़ नगर परिषद सीएमओ महेशचंद्र जाटव ने बैराड के अलग अलग वार्ड मे शिविर लगावाकर ज्यादा से ज्यादा महिलाओ के फॉर्म भरवा रहे है। बैराड़ नगर परिषद के  द्वारा बताया गया की हम लगातार सीएमओ के मार्गदर्शन मे शिविर का आयोजन वार्डो मे कर रहे है  महिलाओ को ईकेवायसी  की जानकारी भी उपलब्ध करवा रहे है  बैराड नगर परिषद मे 2600  से ज्यादा फॉर्म भरे गए। महिलायों मे इस योजना का उत्साह देखा गया बोले हमारे भाई मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने हमारे लिए यहाँ योजना शुरू की है। इस योजना के तहत पात्र महिलाओं को 1000 रुपए महीना की राशि खातों में भेजी जाएगी।

बैराड़ में नगर परिषद अध्यक्ष मालती लक्ष्मण सिंह रावत और सीएमओ महेश चंद्र जाटव ने पात्र महिलाओं के फार्म भरा खुद भरा रहे है शासन की योजना का लाभ प्रत्येक व्यक्ति को मिलना चाहिए  सीएमओ महेश जाटव ने बताया कि महिलाओं को किसी भी तरह की परेशानी ना उठानी पड़े इसके लिए हर वार्ड में शिविर लगाए जा रहा है जब ये फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी उसके बाद इन सभी आवेदनों की जांच मई तक पूरी कर ली जाएगी। वहीं जून से सभी पात्र महिलाओं को योजना का लाभ मिलने लगेगा। एआरई फूल सिँह बरैया, प्रभारी राजेश गर्ग, प्रभु दयाल रावत सहित अन्य कर्मचारी लगातार सेवा दे रहे है

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.