जिला पंचायत सीईओ ने सिलाई केंद्र पहुंचकर यूनिफॉर्म सिलाई के काम का किया निरीक्षण

शिवपुरी। जिले में मप्र ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़ीं स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा स्कूल यूनिफार्म बनाने का काम किया जा रहा है। जिला पंचायत के सीईओ उमराव सिंह मरावी ने मंगलवार को बदरवास के आजीविका भवन पहुंचकर यहां पर महिला समूहों द्वारा किए जा रहे यूनिफार्म सिलाई कार्य का निरीक्षण किया।

इस दौरान जिला पंचायत सीईओ ने महिला समूह की दीदीयों से बात की और उनके द्वारा की जा रही यूनिफार्म सिलाई का कामकाज देखा। सीईओ ने सिलाई केंद्र पर पहुंचकर यूनिफॉर्म बनाने के काम का निरीक्षण किया। इस दौरान महिला समूह के सदस्यों को सही साइज और गुणवत्तापूर्ण यूनिफार्म बनाने के निर्देश दिए गए। जिले में इस समय कोलारस, बदरवास सहित अन्य स्थानों पर महिला समूह की सदस्य स्कूल यूनिफार्म की सिलाई का काम कर रही हैं। 

जिले में प्राथमिक और माध्यमिक छात्रों को स्कूल यूनिफॉर्म बनाने के लिए मध्य प्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़ी हुई महिला समूह की स्व-सहायता समूह की महिलाएं यूनिफॉर्म सिलाई के काम में लगी हुई हैं। 211 समूह की महिलाओं से अनुबंध किया गया है जिसमें 5500 महिलाओं को रोजगार मिला है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.