आवागमन के मार्गों पर पालतू पशुओं, मवेशियों को न बैठने दें, शिवपुरी कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश

शिवपुरी। कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी द्वारा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला शहरी विकास अभिकरण परियोजना अभिकरण के परियोजना अधिकारी, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा नगर पालिका परिषद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी को जिले में आवागमन के मार्गों पर पालतू पशुओं, मवेशियों को न बैठने देने तथा कर्मचारी अथवा श्रमिक की ड्यूटी लगाए जाने के निर्देश दिए है।
जिले में राष्ट्रीय राजमार्गों सहित आवागमन के मुख्य मार्गों पर पालतू पशु, मवेशी इत्यादि बैठे रहते हैं, जिससे आवागमन की अत्यधिक असुविधा, विशेष तौर पर रात्रि में तो होती ही है साथ ही वाहन दुर्घटनाग्रस्त भी हो जाते हैं। फलस्वरूप वाहन चालकों के साथ ही पशुओं, मवेशियों को भी चोट पहुंचती है।

कलेक्टर चौधरी द्वारा संबंधित अधिकारी सभी अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत यह सुनिश्चित करवायेंगे कि राष्ट्रीय राजमार्गों सहित जिले के मुख्य आवागमन के मार्गों पर पालतू पशु, मवेशी इत्यादि न बैंठे। इस हेतु हाईवे के किनारे आने वाले ग्रामों, वार्डों में पंचायत तथा परिषदों द्वारा किसी कर्मचारी अथवा श्रमिक की ड्यूटी लगाकर पाबंद करें कि हाईवे पर कोई पशु (गोवंश) न बैठे। भविष्य में इस प्रकार की दुर्घटना होने पर संबंधित पंचायत सचिव, मुख्य नगरपालिका अधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत की जिम्मेदारी नियत की जाकर यथोचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.