गुना, शिवपुरी व अशोक नगर तीनो रेलवे स्टेशन का लगभग 50 करोड़ में होगा अत्याधुनिकीकरण



शिवपुरी,
 गुना-शिवपुरी-अशोकनगर संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉ.के.पी.यादव ने नई दिल्ली में रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अनिल कुमार लाहोटी से भेंट की। इस अवसर पर सांसद डॉ.के.पी.यादव ने कोरोना के पूर्व तक संचालित गुना-बीना शटल गाड़ी को पुनः प्रारंभ कराए जाने का विशेष अनुरोध किया।  
इस पर रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अनिल कुमार लाहोटी द्वारा पूर्ण आश्वासन दिया गया कि शीघ्र ही मेमू ट्रेन गुना-बीना स्टेशन के मध्य प्रारंभ की जाएगी। साथ ही सांसद डॉ.के.पी.यादव ने अन्य क्षेत्रीय मुद्दों को रखा, जिनमें अशोक नगर में निर्माणाधीन अंडरब्रिज के शीघ्र निर्माण के लिए चर्चा की जिस पर रेलवे बोर्ड के चेयरमैन श्री लाहोटी द्वारा बताया गया कि अंडर ब्रिज में जो खर्च की समस्या आ रही है अब उसे रेलवे विभाग ही वहन करेगा।  
साथ ही सांसद डॉ.यादव ने जानकारी देते हुए गुना-अशोकनगर-शिवपुरी स्टेशन का नाम अमृत योजना के तहत पुनर्निर्माण हेतु स्वीकृत हो गया है, जिसकी प्रक्रिया भी प्रारंभ हो गई है। इसके तहत रेलवे के वरिष्ठ इंजीनियर ने तीनो स्टेशन का मुआयना भी कर लिया है। अमृत योजना के तहत गुना स्टेशन के लिए रेलवे द्वारा 28.51 करोड़, अशोकनगर स्टेशन के लिए 9.25 करोड़ तथा शिवपुरी स्टेशन के पुनर्निर्माण हेतु 20.12 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं, जिनमें लिफ्ट, एबीलेटर, डिस्प्ले जैसी सुविधाएं स्टेशन को प्राप्त होते हुए स्टेशनों का आकर्षक पुनर्निर्माण किया जाएगा, जो बड़े शहरों की तर्ज पर होगा।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.