विश्व स्तनपान सप्ताह में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित विकास संवाद महिला बाल विकास एवं स्वास्थ्य की ताजा पहल

पोहरी -1अगस्त से 7 अगस्त तक चल रहे विश्व स्तनपान सप्ताह के अवसर पर आज ग्राम मचाखुर्द में विश्व स्तनपान सप्ताह का आयोजन किया जिसमें 25 गर्भवती धात्री किशोरी बालिका और बच्चों ने भाग  लिया आज  के कार्यक्रम में फिल्ड सी एम सी सलाहकार रानी जाटव फिल्ड कार्यकर्त्ता बर्षा  ओझा पंकज शर्मा और महिला बाल विकास विभाग से  आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भारती परिहार स्वास्थ्य विभाग से आशा कार्यकर्ता रानी परिहार ए एन एम मीणा तारे आशा सहयोगिनी रानी कुशवाह उपस्थित रहीं 
आज के कार्यक्रम मे गर्भवती धात्री किशोरी बालिकाओं के साथ बैठक
सामुदाय क़ो जागरूकता के लिए रैली 

बैठक में आशा सहयोगिनी द्वारा महिलाओं को स्तनपान सप्ताह पर चर्चा कर बताया गया कि एक घण्टे के भीतर  माँ का पहला पीला गाढ़ा दूध पिलाने वाले दूध को कोलास्टम कहते हैं जो नवजात के लिए वरदान है यह दूध 1 घण्टे के भीतर मिल जाता है तो जो शिशु मृत्यु होती है वह नहीं होगी और यह दूध बच्चे की रोग-प्रतिरोधक क्षमता के साथ साथ शारीरिक व मानसिक विकास के लिए भी आवश्यक होता है साथ ही यह 1 घण्टे के भीतर दूध पिलाने से मां के स्तनों में दूध के जल्दी स्त्राव में होता है  और शिशु जन्म के पहले घण्टे में अधिक सक्रिय होता है तो जल्दी दूध पीना सीखता है  मां  जब बच्चे को दूध पिलाती है तो बच्चे का और मां दोनों की त्वचा से सम्पर्क होता है जिससे मां और बच्चे  का रिश्ता मजबूत होता है 
फिल्ड कार्यकर्ता बर्षा ओझा द्वारा बताया गया कि 
6 माह तक स्तनपान बच्चे के साथ साथ मां के लिए भी फायदेमंद है क्योंकि यह गर्भनिरोधक का काम करता है अगर मां 6 माह तक स्तनपान करती है तो गर्भ जल्दी  ठहरने के  चान्स कम रहते हैं और मां को स्तन कैंसर से बचाता है बच्चे का भी विकास सम्पूर्ण होता है और संक्रमित बिमारीयों से भी बच्चे का बचाव होता है 
क्योंकि बोतल  का उपयोग करने से बच्चों के  दांतों में सड़न होती है साथ ही बोतल और मूंह से निकल दूध कानों के पास जाकर जामा हो जाता है जो कानों में इन्फेक्शन फैलता है अगर हम बच्चे का सही से देखभाल करेंगे तो बच्चा कुपोषित होने से बचा जायेगा
 स्वास्थ्य विभाग से एएनएम बिना तारे द्वारा बताया गया कि हमें एक विशेष ध्यान रखना चाहिए कि संस्थागत प्रसव हो और बच्चे को 1 घंटे के भीतर कोलोस्ट्रम पीला गाढ़ा दूध मिले  यह हम सबकी जिम्मेदारी है
 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भारती परिहार द्वारा बताया गया कि हर गर्भवती महिला को अपनी गर्भावस्था के दौरान सभी जांच और रसकपूर देखभाल पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है जिससे बच्चा और मैं दोनों स्वस्थ रहेंगे
 आशा कार्यकर्ता रानी परिहार द्वारा बताया गया कि प्रसव संस्थागत हो जिसके लिए जननी सुरक्षा का टोल फ्री नंबर 108 कॉल करके हमें संस्थागत प्रसव के लिए बढ़ावा देना चाहिए हम सबकी जिम्मेदारी है
समुदाय मर जागरूकता के लिए रैली कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमे स्तनपान से संबंधित स्लोगन नारे लगाते हुए पूरे गांव गली गली में
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.