आत्मविश्वास,आत्मनिर्भरता, उत्साह के साथ स्कूल आना जाना करेंगे विद्यार्थी - प्रहलाद भारती

पोहरी विधानसभा क्षेत्र के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झिरी में शासन की योजना नि:शुल्क साईकिल वितरण अंतर्गत कक्षा नवमी के पात्र 17 छात्र - छात्राओं को सायकल वितरण किया गया।शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शासन की योजना के तहत नि:शुल्क साईकिल वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक व उपाध्यक्ष म. प्र पाठ्य पुस्तक निगम राज्यमंत्री दर्जा प्रहलाद भारती उपस्थित रहें। जिससे छात्र - छात्राएं अत्यधिक खुश एवं उत्साहित नजर आए।साथ ही विद्यालय के प्राचार्य श्रीमति कल्पना भार्गव ने  नि:शुल्क साईकिल वितरण योजना के संबंध में जानकारी देते हुए कहा की संस्था में दूर दराज गांवों की बालक - बालिकाएं अध्ययन करने आती है उन्हें अब स्कूल आने जाने में सहूलियत होगी।अब उन्हें स्कूल आने -जाने में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री भारती ने अपने उद्बोधन में बच्चों को अपनी शुभकामनाएं प्रदान करते हुए कहा कि राज्य शासन की  योजना के अंतर्गत नि:शुल्क साईकिल वितरण से छात्र - छात्राओं को अब अधिक आत्मविश्वास ,आत्मनिर्भरता,उत्साह के साथ स्कूल आना जाना करेंगे।बच्चों को मन लगाकर अध्ययन करने तथा शासन द्वारा स्कूलों में दिए जाने वाले विभिन्ना सुविधाओ का लाभ लेते हुए अपने उज्ज्वल भविष्य निर्माण करने की प्रेरणा प्रदान किए। छात्रा कु.वर्षा यादव, कु.देवकी ओझा, कु.सोनम धाकड़, छात्र लवकुश जाटव, नवीन जाटव आदि छात्र छात्राओं को साईकिल वितरित की गई। कार्यक्रम में स्कूल प्राचार्य श्रीमति कल्पना भार्गव, शिक्षक राजेश गौड़, अशोक गुप्ता, गणेश शर्मा, जीतेंद्र वर्मा सहित समस्त स्कूल स्टाफ उपस्थित रहा।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.