पोहरी में स्वीप रथ के माध्यम से किया जा रहा है मतदाताओं को जागरूक


    पोहरी-भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्रसिंह चौधरी के आदेश तथा पोहरी एसडीएम/  निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी शिवदयाल धाकड़ व  सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तहसीलदार अजय कुमार परसेंडिया के निर्देशन में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-24 पोहरी के विभिन्न मतदान केंद्रों, प्रमुख चौराहों, हाट बाजार, सार्वजनिक महत्वपूर्ण स्थलों, आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र तथा ऐसे मतदान केंद्र जहाँ 50 प्रतिशत से मतदान कम हुआ है, संपूर्ण मतदान केंद्रो के साथ-साथ ऐसे स्थलों पर विशेष रूप से स्वीप रथ एवं मास्टर ट्रेनर्स द्वारा ईवीएम मशीन के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।               
         नायव तहसीलदार अशोक कुमार श्रीवास्तव, बीईओ मोतीलाल खँगार, बीआरसीसी शिवचरण लाल जाटव आदि अधिकारियों द्वारा निर्धारित स्वीप गतिविधि के कार्यक्रमों के सुचारू रूप से क्रियान्वयन हेतु क्षेत्र में सतत निरीक्षण किया जा रहा है।         
        स्वीप कार्यक्रम सहयोगी धाकड़ श्याम बिहारी 'सरल' एवं अमरसिंह कुशवाह द्वारा बताया गया कि पोहरी विधानसभा क्षेत्र के 299 मतदान केंद्रों पर स्वीप रथ के माध्यम से कुशल मास्टर ट्रेनर्स तथा साथ में स्वीप रथ के योग्य ऑपरेटरों द्वारा  भिलौड़ी, ऊमरी, ठेवला धौरिया, गाजीगढ़, खैरारा बनवारीपुरा, डेंडरी, गुरिच्छा, राजगढ़, गणेशखेडा, गोवर्धन, देवपुर कलां, ककरौआ, धूरा, हर्रई, पिपलौदा तीर्थ, सिलपरी, अमरपुर, खरईजालिम, बिजौरा, ऐंचवाड़ा, फुलीपुरा, विन्हैराखुर्द, बाघौदा, टोड़ा, पिपरौदा कटारा, खरई डाबर, जरिया कला, जौराई, आनंदपुर, सुमेढ़, रैयन, कैमई, बहरदा, गोबरा, ककरई, ठगौसा, गोंदरी आदि ग्रामों में रथ की स्क्रीन पर प्रदर्शित जागरूकता फिल्म के साथ-साथ, ईवीएम मशीन से वोट किस प्रकार किया जाता है, निर्वाचन वोटिंग प्रक्रिया के संबंध में कुशल मास्टर ट्रेनर्स द्वारा जानकारी दी गई है।                 
        एसडीएम धाकड़ के विशेष निर्देशों के तहत विगत निर्वाचन के दौरान जिन मतदान केंद्रों पर कम मतदान प्रतिशत रहा है, ऐसे केंद्रों को चिह्नित किया गया है। इन केंद्रों पर युवा मतदाता तथा महिला पुरुष व अन्य मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने व मतदान की प्रक्रिया को लेकर विशेष जोर दिया जा रहा है।   
            
       मतदाताओं को जागरूक करने हेतु स्वीप रथ के चारों तरफ निर्वाचन/ वोटिंग संबंधी जानकारियाँ रंगीन पोस्टरों पर अंकित हैं। जो सहज ही सुगम तरीके से मतदाताओं व आमजन को निर्वाचन संबंधी जानकारी की समझ देती हैं। रथ के बाईं ओर एक साइड दृश्य-श्रव्य पटल लगा हुआ है, जिससे मतदाताओं को अपने मत के प्रति जाग्रत करने हेतु विभिन्न भागों में आयोग से स्वीकृत चुनावी समझ को मतदाताओं के समक्ष प्रदर्शित किया जा रहा है। इसके प्रदर्शन से नए एवं पुराने मतदाताओं की समझ में अंतर दिखाई दे रहा है।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.